रायगढ़:-*आज दिनांक 29 अक्टूबर को लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड के द्वारा स्थानीय वृद्ध आश्रम में दिवाली महोत्सव मनाया गया जहां करीब 45 से 50 महिला एवं पुरुष वर्ग के वृद्धजनों के साथ लायंस क्लब प्राइड के सदस्यों ने दीप जलाकर उनके मन में खुशी लाने की कोशिश की और दीपोत्सव मनाया।
इस संदर्भ में क्लब की सदस्य तजिंदर टुटेजा जी ने बिस्किट और कपकेक का सहयोग प्रदान किया साथी सुरेंद्र टुटेजा जी ने उन सभी वृद्धजनों के लिए नारियल तेल की शीशी उपलब्ध कराई दीपावली को देखते हुए लायन चंपा अग्रवाल जी ने सभी वृद्धजनों के लिए कोड़ा पाक बटवाया आशा बेरीवाल जी ने दीपदान किया श्रीमती पुष्पा रतेरिया जी ने सभी वृद्धजनों के लिए नए शर्ट्स अपनी तरफ से प्रदान किए जिन्हें पाकर सभी वृद्धजन बहुत ही हर्षित हुए।

उनके मन की खुशी देखते ही बन रही थी क्लब की सदस्य चरणजीत घई और डिंपल टुटेजा जी ने सभी वृद्धजनों के लिए सेव और फलों का वितरण किया लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड अंतरराष्ट्रीय संस्था है जहां लोग एकत्रित होकर सहयोग की भावना से सभी के चेहरे में खुशियां लाने का काम करती है क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय है अध्यक्ष सरिता रतेरिया ने सभी सदस्यों की दिल से प्रशंसा की और कहा कि लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड के सभी सदस्य हर वक्त सेवा की भावना से सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं और दीपावली का उत्सव देखते हुए क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वृद्धजनों के मन में खुशियां लाने की कोशिश की अध्यक्ष सरिता रतेरिया जी ने बताया क्लब की ओर से समय-समय पर वहां अपने सहयोगियों के संग आती रहती हैं और दिल से सेवा हो जाएं इसलिए मन से समर्पित भाव से वहां समय अनुसार सामग्रियों से उनका सहयोग किया जाता है आज के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन सरिता रतेरिया , आशा बेरीवाल जी सुजाता काबरा जी चंपा अग्रवाल जी डिंपल टूटेजा जी चरणजीत घई जी मीना बेरीवाल जी श्रीमती पुष्पा रतेरिया जी सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं! अध्यक्ष सरिता रतेरिया जी ने दिल से सभी सदस्यों को बधाई दी और उनका धन्यवाद दिया!
