रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर सोमवार को छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘प्रेम युद्धÓ के पोस्टर का विमोचन रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने किया। इस अवसर पर फि़ल्म के निर्देशक सुमित मिश्रा, एक्ट्रेस वीणा सेन्द्रे, अभिनेता विक्रम राज, राजेश पांडिया, दिव्या यादव, श्याम टाकीज़ रायपुर के संचालक लाभांश तिवारी एवं अनिरुद्ध दुबे मौजूद थे।
महापौर ने फि़ल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘प्रेम युद्धÓ का टीजऱ देखने के बाद महसूस हो रहा है कि यह बॉलीवुड या साउथ की फि़ल्मों से कहीं से कम नहीं होगी। हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ी सिनेमा के साथ खड़ी है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए आने वाला समय निश्चित रूप से काफ़ी उज्जवल होगा। उल्लेखनीय है कि ‘प्रेम युद्धÓ 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।
दर्शकों के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है। अब तक की सबसे महंगी माने जाने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘प्रेम युद्धÓ की रिलीज डेट तय हो गई है। फस्र्ट लुक मोशन पोस्टर के बाद फिल्म का टीजर जारी हो चुका है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। टीजर के बाद सोमवार को रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘प्रेम युद्धÓ का पोस्टर रिलीज किया। उन्होंने फिल्म के निर्माता आशीष शर्मा, निर्देशक सुमित मिश्रा सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि वास्तव में आप सब युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जिस तरह से आप सबने मेहनत की है, वह इस फिल्म में दिख रही है। दर्शक भी इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे।
रायगढ़, रायपुर सहित प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुई है यह फिल्म
छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘प्रेम युद्ध रिलीज होने के पहले ही प्रदेशभर में काफी चर्चा में हैं। इसे छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की सबसे महंगी फिल्म माने जा रही है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी टीम युवा जोश से भरपूर है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग रायगढ़ शहर व आसपास हुई है, जिसके कारण रायगढ़वासी इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। रायपुर, धमतरी सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी इसका फिल्मांकन किया गया है। शूटिंग के दौरान ही छालीवुड के दिग्गजों का ध्यान युवाओं की इस टीम ने अपनी ओर खींच लिया था। टीजर जारी होने के बाद पूरे प्रदेश में इस फिल्म की चर्चा होने लगी है।