एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते टेक ऑफ के तुरंत बाद उतारा गया

by Kakajee News

असम के सिलचर में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां एयर इंडिया विमान के उड़ान भरते ही उसमें खराबी आ गई, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट को टेक ऑफ के तुरंत बाद ही वापस सिलचर कुंभीग्राम एयरपोर्ट पर उतारा गया।  

कोलकाता जा रही थी फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट (एयरबस ए319) ने बुधवार सुबह कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 124 से 156 यात्री सफर सकते हैं। उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जिससे कोई भी हादसा होने से बच गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। 

पहिए में आई थी खराबी 
एयर इंडिया के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सिलचर से उड़ान भरकर कोलकाता जाने वाली फ्लाइट ने जैसे ही टेक ऑफ किया, उसके पहिए में खराबी आ गई। इस कारण विमान को दुघर्टनाग्रस्त होने से बचाने के लिए उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 

पहले टूट गया था विमान का शीशा 
जुलाई में एयर इंडिया के विमान को शीशे में दरार के चलते तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान ‘वन्दे भारत’ मिशन के तहत सऊदी अरब से भारतीय नागरिकों को लेने जा रहा था।

Related Posts