बाहर के आमंत्रित भजन गायक देंगे अनुपम भजनों की प्रस्तुति
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ प्रदेश की सामाजिक धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में सक्रिय धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल द्वारा संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में 43वें विराट श्री श्याम महोत्सव 2021 के पहले दिन श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा श्याम मंदिर परिसर श्री श्याम अखंड पाठ से गूंज उठा। उपस्थित भक्त श्री श्याम के रंग में रंगे नजर आए। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को श्री श्याम भजनों की अनुपम व सुमधुर प्रस्तुति होगी। श्याम भक्त सुमधुर भजनों की सुर-सलिला में गोता लगाएंगे।
श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव के दूसरे दिन के क्रम में 14 नवंबर को रात्रि जागरण होगा। भजन संध्या में शाम 7बजे से विशेष रूप से आमंत्रित भारत के सुप्रसिद्ध भजन स्वर सम्राट सरदार हर महेन्द्रपाल सिंह ”रोमीÓÓ फतेहाबाद (उ.प्र.), जानी-मानी स्वर कोकिला अंजली द्विवेदी बरेली (उ.प्र.), आमंत्रित भजन कलाकार अरविन्द सहल कोलकाता (पश्चिम बंगाल) एवं स्वर साधिका सुप्रसिद्ध भजन गायिका शैली शर्मा जयपुर राजस्थान, मशहूर स्वर साधक सुनील शर्मा जयपुर राजस्थान अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। ये सभी भजन गायक अपने सुमधुर श्याम भजन गायकी से जन-जन के मानस पटल पर अपनी रसीली मधुर अमिट छाप छोडेंगे। भजनों की पावन गंगा को प्रवाहित करने इन सभी कलाकारों का नगर आगमन हो चुका है।
श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव राजेश चिराग, पुरूषोत्तम अग्रवाल, नरसिंग केडिया, प्रोग्राम अध्यक्ष शिव थवाईत, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुनील बंसल, रामअवतार केडिया, रामकुमार बंसल, बसंत पालीवाल, दिनेश सी.ए, श्याम सुन्दर गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, विजय बंसल, बजरंग अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद अग्रवाल ने नगर की समस्त माताओं बहनों एवं भाईयों से सपरिवार इष्ट मित्रों सहित कार्यक्रमों में भाग लेकर व भजनों में आनंद लेकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है।
आधी रात मनाया जाएगा श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव
अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि रविवार की रात्रि 12 बजे श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव अपार श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर श्याम प्रभु को 56भोग का प्रसाद अर्पण भी किया जाएगा। इसके अलावा देश विदेशो में अपने भजनों की धूम मचाने वाले ये सभी आमंत्रित भजन गायक पूरे रात भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। मंदिर के अन्दर 24 घंटे श्री श्याम प्रभु की अखंड ज्योति प्रज्जवलित होगी। मंदिर के गर्भ गृह में इस शुभ जन्म दिन के अवसर पर श्री श्याम प्रभु का फूलों से सुसज्जित विशेष श्रृंगार के मध्य श्याम प्रभु विराजमान होंगे। 43वें श्री श्याम महोत्सव को भक्तगण यू.टूयूब एवं फेस बुक पर भी लाईव टेलीकास्ट आफ श्याम जन्म महोत्सव उत्सव रायगढ़ 2021 आन गोलाईव इवेन्ट्स लिंक पर क्लिक करके आनंद उठा सकते है।
आज के ही दिन खाटू में प्रगट हुए थे श्री श्याम प्रभु
प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि कार्तिक शुदी एकादशी को ही राजस्थान सीकर के खाटू में श्री श्याम प्रभु का शीश साक्षात प्रगट हुआ था। तभी से देश-विदेश में इस दिन श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। श्री खाटूधाम में देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और श्री श्याम प्रभु का दर्शनलाभ लेकर पुण्य अर्जित करते हैं। रायगढ़ में आयोजित श्री श्याम महोत्सव में भजनों का आनंद लेने उडि़सा के बेलपहाड़, ब्रजराजनगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा सहित खरसिया, सक्ती, बाराद्वार, अकलतरा, शिवरीनारायण, चन्द्रपुर, सारंगढ़़ एवं आस पास के 200 कि.मी. से अनेको भक्त सपरिवार आकर सम्मिलित होते हैं। श्री श्याम प्रभु का दर्शन कर अपने जीवन को धन्य करते हंै।