रायपुर की जनता एवं सफ़ाई कर्मियों ने दी गंदगी को मात ,तीसरी बार भी छत्तीसगढ़ पहले नंम्बर पर

by Kakajee News

रायपुर |  रायपुर की जनता एवं सफ़ाई कर्मियों ने गंदगी को मात दी’ है स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में छत्तीसगढ़ नंबर 1 बना साथ ही प्रदेश की राजधानी रायपुर को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अलग-अलग श्रेणी में 3 महत्वपूर्ण पुरस्कार भी प्राप्त हुए । 

बता दें राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में रायपुर ने देश में 21वें स्थान से सीधे 6वें स्थान की ऊंची छलाँग लगाई है । इसके साथ ही ‘फास्टेस्ट मूवर कैपिटल’, गार्बेज फ्री सिटी में 3 स्टार रेटिंग एवं सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देश मे चौथा स्थान मिला है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के हाथों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, महापौर ढेबर सहित तमाम लोगो का सम्मान किया है | ये सम्मान पूरे प्रदेश वासियों का सम्मान है ।

 महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जागरूक जनता , सफाई कर्मचारियों , 70% हमारे अधिकारी कर्मचारी सभी लोग बधाई के पात्र हैं  | उन्होंने बताया कि जो पुरस्कार मिला है या सिद्ध करता है कि हमने रायपुर से कचरे को हरा दिया और रायपुर के जनता जीत गई | हमें 4 पुरस्कार मिले ,प्रदेश को सबसे ज्यादा अवार्ड मिला है, छत्तीसगढ़ को 67 अवार्ड मिले हैं | मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं और मंत्री शिव कुमार डहरिया बधाई के पात्र हैं | उन्होंने बताया कि अगर दो रुपए  किलो में गोबर नहीं खरीदते और गौठान शुरू नहीं होता ,गोबर से खाद नहीं बनाते, गोबर से दिए नहीं बनाते तो मुझे नहीं लगता कि याह रैंकिंग है उसमें सुधार हो पाता यह उन्हीं के सोच का परिणाम है जो या अवार्ड मिला है |

Related Posts