शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुले स्कूल , शिक्षक और छात्रों में उत्साह

by Kakajee News

रायपुर।आज से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुल गए है | बड़ी संख्या में छात्र छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं | बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार शत-प्रतिशत के साथ स्कूल खुले है |

शिक्षकों के साथ छात्रों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है | गौरतलब है जबसे कोरोना वायरस शुरू हुआ था तब से स्कूल बंद कर दिया गया था  | ऑनलाइन पढ़ाई शुरू किए गए थे हालांकि पहले 50% उपस्थिति के साथ स्कूल खोले गए | लेकिन आज शत-प्रतिशत स्कूल खोले गए हैं | 

छात्रों का कहना है कि स्कूल खुलने से अच्छा लग रहा है , लॉकडाउन से  घर में थे ,साथ ही पढ़ाई नहीं हो पा रहा था | छात्रों का कहना है किस्कूल काफी दिनों बाद शत प्रतिशत खुले है , हालांकि डर है लेकिन पढ़ाई भी बहुत जरूरी है | कोरोना गाइडलाइन पालन किया जा रहा है|  टीचरों का कहना है कि सभी वैक्सीन  लगा लिया गया है, टीचर भी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं |  अभी 100% स्कूल खुले हैं तो निश्चित तौर से अध्ययन अध्यापन अच्छे से हो जाएगा और बच्चो की तैयारी अच्छे से हो जाएंगे | 

Related Posts