विवादित डिप्टी रेंजर फिर छाए सुर्खियों में, अवैध वसूली मामले में तमनार से किया गया था ट्रांसफर, यहां आने के बाद भी कारगुज़रियां नहीं हो रही कम

by Kakajee News

रायगढ़. वनमंडल के रायगढ़ रेंज के डिप्टी रेंजर एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं। कारण वही पुराना अवैध वसूली का मामला है। जिसके चलते उन्हें तमनार से रायगढ़ ट्रांसफर किया गया था मगर यहां आने के बाद भी उनकी कारगुजारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तो वे अपने मुख्यालय में रहते नहीं, तमनार से आना-जाना करते हैं और अगर आ भी गए तो ड्यूटी छोड़ केवल आरा मिलों के इर्द गिर्द मंडराते नजर आते हैं। ऐसा नहीं है कि डिप्टी के इन हरकतों से विभाग अनभिज्ञ है। विभाग अब इन पर सख्ती दिखाने के मूड़ में आ गया है।
वन विभाग का रायगढ़ रेंज इन दिनों काफी चर्चाओं में है। रेंजर के बाद नए डीएफओ भी आ गए हैं मगर यहां रेंज के एक कारिंदे की कारस्तानियों की वजह से पूरा विभाग परेशान नजर आ रहा है। यह कोई और नहीं है बल्कि रायगढ़ रेंज में ही सेवारत डिप्टी रेंजर हैं। ये साहब अपने पदस्थापना के समय से ही चर्चाओं में रहे हैं और अब तक बने हुए हैं। रायगढ़ वनमंडल में आने से पहले ये डिप्टी रेंजर धरमजयगढ़ डिवीजन में थे। वहां इन्होंने एक मुर्दे के नाम से राशि निकाल ली और हड़प कर लिए। इस मामले की शिकायत हुई और मामला कोर्ट में भी चल रहा है। इसके बाद इन साहब को रायगढ़ डिवीजन के तमनार रेंज भेज दिया गया। चूंकि तमनार उनका गृह क्षेत्र है, ऐसे में नई पोस्टिंग के बाद इनकी तो बल्ले बल्ले हो गई और अवैध वसूली का सिलसिला जोर पकडऩे लगा। तमनार में इस वनकर्मी ने एक कंपनी पर कार्रवाई करने की बजाए उनसे मोटी रकम भेंट स्वरूप ले ली। इसकी जानकारी तत्कालीन डीएफओ मनोज पांडेय को मिली तो उन्होंने इन्हें तलब कर जमकर तड़ी दी और लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए इन्हें रायगढ़ रेंज में ट्रांसफर कर दिया। ताकि मुख्यालय में रहने से इनकी कारगुजारियों में अंकुश लग सके। जब तक यहां रेंज अधिकारी के रूप में तेजतर्रार आरओ राजेश्वर मिश्रा थे, तब तक तो सबकुछ ठीक ठाक रहा। मगर राजेश्वर मिश्रा के रिटायर्ड होते ही इस वनकर्मी की तो जैसे लॉटरी ही खुल गई। नए रेंजर के आने के बाद मुख्यालय में इनके दर्शन ही दुर्लभ हो गए हैं। अगर आते भी हैं तो इन्हें आरा मिलों के इर्द गिर्द ही मंडराते देखा जाता है जहां से वे वर्दी का धौंस दिखाकर चढ़ावा लेकर फिर से तमनार चले जाते हैं।
अब हटाने की चल रही तैयारी
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी रेंजर की कारगुजारियों से परेशान रेंजर ने विभाग में उच्च अधिकारियों तक को इससे अवगत करा दिया है। जिसके बाद अधिकारी भी इस मामले को लेकर गंभीर हो गए हैं और विभाग की छवि को धूमिल करने वाले डिप्टी रेंजर को यहां से हटाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि इसके लिए नोट शीट भी तैयार हो गया है सिर्फ उच्चाधिकारी का साइन करने की ही देरी है।

Related Posts

Leave a Comment