रायपुर। बैंकों ने अब ग्राहकों को दी जाने वाली मुफ्त सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी है। उनसे पैसे निकालने, जमा करने सहित हर चीज का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया गया है। यहां तक कि माह में तीन बार पैसे जमा करने के बाद चौथी बार से शुल्क लिया जा रहा है। स्टेटमेंट मांगने पर प्रति कापी 20 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। इसकी शुरुआत स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, पीएनबी, सेंट्रल बैंक सहित कई बैंकों ने कर दी है। हालांकि यह शुल्क तय सीमा से ज्यादा बार बैंकिंग सुविधा उठाने पर वसूला जा रहा है।
इन खातों पर लगेगा शुल्क
बैंकिंग अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट खातों में भी पैसे जमा करने और निकालने का शुल्क तय हो गया है। कुछ बैंकों में तो यह तय हुआ है कि ग्राहक अपने खाते से महीने में तीन बार से ज्यादा जितनी बार पैसे निकालता है, उसे 150 रुपये का शुल्क देना होगा। इसी प्रकार सेविंग अकाउंट के ग्राहकों को भी तीन बार पैसा जमा करना फ्री होगा, लेकिन खाते में चौथी बार पैसा जमा किया तो 40 रुपये शुल्क चुकाना होगा। वरिष्ठ नागरिकों को भी इसमें कोई राहत नहीं है। जनधन खाताधारकों को पैसा जमा करने पर शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन निकालने पर शुल्क देना होगा।
इन खातों पर इतना लगेगा शुल्क
बताया जा रहा है कि कैश क्रेडिट लिमिट, करेंट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट खाताधारकों को रोजाना एक लाख रुपये तक जमा करने पर सुविधा मुफ्त है। लेकिन इससे ज्यादा होने पर शुल्क लगेगा।