रायगढ़ | रायगढ़ मे नव स्थापित शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में प्रथम कुलसचिव के बतौर पदस्थ होकर एक वर्ष तक अपनी सेवा देते हुए 30 नवंबर 2031 को अधिवार्षिकी पूरा कर शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त हुए श्री कृष्णकुमार चंद्राकर को रायगढ़ विश्वविद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं व्यवहार का गुणगान किया गया तथा नए विश्वविद्यालय की स्थापना एवं संचालना में दिए गए योगदान के लिए विशेष कृतज्ञता भी ज्ञापित किया गया । विदित हो कि अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलसचिव के रूप में सुदीर्घ सेवा देने वाले कृष्ण कुमार चंद्राकर जी छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ कुल सचिव के रूप में प्रशासनिक अधिकारी थे ।
कुलसचिव श्री चंद्राकर ने इस अवसर पर अपने भाव पूर्ण उद्बोधन में कहा कि मैं अपनी क्षमता और दक्षता के अनुरूप कर्तव्य निर्वहन करने में समर्पित रहा । सेवाकाल के दौरान यदि मेरे कार्य व्यवहार से यदि किसी अधिकारी कर्मचारी को किसी भी प्रकार से आहत पहुंचा हो तो उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं तथा आप सभी से आग्रह करना चाहूंगा कि विश्वविद्यालय के हित में अपने आप को समर्पित रखें और मैं भी भविष्य में इस विश्वविद्यालय के लिए यथासंभव अपना समय देने को तैयार रहूंगा उन्होने कहा कि सेवाकाल में परिवार के लिए बहुत कम समय दे पाता था मुझे अब अपने परिवार को भी समय देना है।
शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के अस्थाई कार्यालय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रायगढ़ के कक्ष में संपन्न हुए विदाई कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पटैरिया ने प्रथम कुलसचिव कृष्णकुमार चंद्राकर जी के कार्यशैली उनके व्यवहार तथा काम के प्रति समर्पण को अद्भुत और अनुकरणीय बताते हुए कहा कि मैने देखा कि श्री चंद्राकर जी कभी भी किसी के लिए गुस्सा करना जानते ही नहीं थे हम उनके साथ मिलकर प्रथम कुलपति और प्रथम कुलसचिव के रूप में एक और एक ग्यारह बनकर काम करते थे।
सीमित साधनों और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद नए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों को निष्पादन करने में चंद्राकर जी का अनुभव एवं विशेष योगदान भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर उप कुलसचिव प्रकाश कुमार त्रिपाठी ने श्री चंद्राकर जी के व्यक्तित्व को विशाल वटवृक्ष की तरह बताते हुए कहा कि उनके सानिध्य और संरक्षण में हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रही।
आदरणीय चंद्राकर जी पूरे छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ एवं अनुभवी कुलसचिव थे । हमारे लिए यह सौभाग्य का विषय है कि वह नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के प्रथम कुलसचिव बने इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय समन्वयक एवं प्राचार्य पी.डी. कॉमर्स कॉलेज रायगढ़ डॉ. सुशील कुमार एक्का, सहायक कुलसचिव शैलेंद्र दुबे, प्रभारी अधिकारी अकादमिक डॉ. आर के पटेल प्रभारी अधिकारी प्रशासनिक डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल, क्रीडा प्रमुख तापस चटर्जी, प्राध्यापक विधि विभाग प्रदीप शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी सौरभ कुमार एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल तथा विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों की विशेष उपस्थिति रही ।
विशेष अभिनंदन पत्र द्वारा किया गया सम्मान ….
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक व्याख्याता भोजराम पटेल द्वारा अजय ग्राफिक्स रायगढ़ के विशेष सहयोग से तैयार किए गए कुलसचिव कृष्णकुमार चंद्राकर जी के जीवन वृत्त सह सम्मान पत्र का वाचन करते हुए कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया एवं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत्त कुलसचिव श्री चंद्राकर जी को अर्पित किया गया। इस अवसर पर समस्त विश्वविद्यालयीन कर्मचारियों की ओर से गुलाब फूल भेंट कर कुल सचिव चंद्राकर जी का कृतज्ञता सम्मान किया गया तथा विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें विशेष प्रेमोपहार अर्पित किया गया ।