एनसीसी व्यक्तित्व को मजबूती प्रदान करती है: रामचंद्र,केआईटी के एनसीसी कैंप में हुआ व्याख्यान

by Kakajee News

रायगढ़। केआईटी में चल रहे पांच जिलों के लगभग 400 कैडेट्स को कैंप के अंतिम दिन मोटिवेट करने एवं एनसीसी से संबंधित लाभ बताने के लिए डिग्री कालेज के पूर्व एनसीसी सीनियर अंडर आफिसर रामचंद्र शर्मा का व्याख्यान आयोजित किया गया।


एनसीसी के आफिसर एसपी सिंह ने बताया कि 26 जनवरी कैंप में शामिल रहे रामचंद्र शर्मा ने कैंप में मौजूद एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी से होने वाले लाभ के बारे में बताकर व्यक्तित्व विकास कैसे किया जाता है, इस बात की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, आर्मी एवं पुलिस की नौकरी में एनसीसी को दिए जाने वाले महत्व के बारे में भी जानकारी देते हुए देश सेवा के लिए एनसीसी कैडेट्स को जाने के लिए प्रेरित किया।

व्याख्यान के दौरान प्रश्नोत्तरी काल भी रखा गया, जिसमें विभिन्न जिलों से आए हुए एनसीसी कैडेट्स ने अपने मन के विचारों एवं प्रश्नों के बारे में रामचंद्र शर्मा से जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम के अंत में 28 छग बटालियन एनसीसी के प्रमुख कर्नल विनय मल्होत्रा ने पूर्व सीनियर अंडर आफिसर रामचंद्र शर्मा को बटालियन की तरफ से प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कैडेट्स के अलावा कर्नल विनय मल्होत्रा के साथ-साथ बटालियन के कई सूबेदार मेजर, कालेज के एनसीसी आफिसर आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Comment