सरकारी स्कूल के टीचर्स को बायोमीट्रिक अटेंडेंस लगाने पर ही मिलेगी सैलरी, डीएसई ने जारी किया पत्र

by Kakajee News

सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की बायोमीट्रिक उपस्थिति में धनबाद का राज्य में 23वां स्थान है। बायोमीट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने वाले ऐसे शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्णय लिया गया है। डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने शनिवार को सभी बीईईओ को जारी निर्देश में कहा है कि शिक्षकवार बायोमीट्रिक उपस्थिति का आकलन करें। जितने दिन उपस्थिति बायोमीाट्रिक पर नहीं दिखायी जाती है, उतने दिनों का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा। उन्हें उपस्थित अवधि के ही वेतन का भुगतान किया जाएगा। यह आदेश वीक्षण, परीक्षक कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों पर लागू नहीं होगा।

डीएसई ने जारी पत्र में कहा है कि ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति कम रहने के कारण डीएसई व डीईओ को वीडियो कॉन्फ्रेंस की समीक्षा में सुधार लाने का आदेश मिला है। जिले के शिक्षकों का वेतन भुगतान बायोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर बनाने का निर्देश दिया गया है। 22 जुलाई को शिक्षक संघ के पदाधिकारी द्वारा बायोमीट्रिक उपस्थिति की हार्ड कॉपी के आधार पर वेतन निकासी को रद्द करने का पोस्ट परिवर्तन व्हाट्सएप ग्रुप में किया गया। समीक्षा के बाद पाया गया कि 22 जुलाई को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर धनबाद जिला 23वें स्थान पर था।

15 तक करा लें मरम्मत
झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने आदेश में कहा है कि खराब बायोमीट्रिक डिवाइस की मरम्मत 15 अगस्त के पहले करवा लें।

कार्यालय कर्मी भी बनाएं बायोमीट्रिक हाजिरी: नंदकिशोर
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव नंदकिशोर सिंह ने कहा कि कार्यालयकर्मी भी बायोमीट्रिक हाजिरी बनाएं। डीएसई इसे कार्यालय में लागू करें। काफी शिक्षक दूसरे स्कूल में प्रतिनियुक्त हैं। उसके लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किया जाए। खराब डिवाइस को ठीक कराने समेत अन्य समस्याओं के बारे में भी विभाग विचार करे।

Related Posts

Leave a Comment