रायगढ़। तेज़ रफ़्तार यात्री बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस को नाले में उतार देने की घटना सामने आई है। बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस घटना के बाद पत्थलगांव और लैलूंगा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह यात्री बस पत्थलगांव की ओर आ रही थी उसी वक़्त शिवपुर मुड़ागांव के बीच नाले के पास बस अनियंत्रित हो गई और सीधे नाले में उतर गई।इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी।
इस दुर्घटना में हालांकि किसी बड़ी दुर्घटना की कोई खबर नही आई है लेकिन बीच नाले में बस के उतर जाने के कारण कई यात्रियों के बैग और मोबाइल पानी मे बह गए।कुछ यात्रियों को थोड़ी बहुत चोट भी आई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।पुलिस मौके पर पहुंच रही है।
खबर ये भी आ रही है कि यात्री बस में कुल 15 सवारी थे ।और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है । बताया जा रहा है कि जिस जगह घटना घटी वो लैलूंगा थाना क्षेत्र का इलाका है ।लैलूंगा पुलिस भी वहाँ मौके पर पहुँच गयी थी।पत्थलगांव और लैलूंगा पुलिस के प्रयास से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है।
