चलती कार अचानक बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

by Kakajee News

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एनएच-719 पर चलती कार में अचानक भीषण आग लग गयी। बताया जा रहा है यह कार हाईवे पर जा रही थी तभी अचानक चलती कार में आग की लपटें दिखाई दीं। उसके बाद ड्राइवर ने तत्काल कार को सड़क किनारे खड़ा किया और गेट खोल कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, हादसा गोहद और मेहगांव के बीच हुआ। धूं-धूं कर जलती कार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार ग्वालियर से भिंड की ओर जा रही थी, जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरी कार आग का गोला बन गई।

दरअसल रविंद्र नाम का युवक अपनी कार से ग्वालियर से भिंड की ओर जा रहा था। तभी अचानक गोहद के पास चलती कार में आग की लपटें दिखाई देने लगीं, उसके बाद ड्राइवर रविंद्र ने तत्काल अपनी कार को सड़क किनारे लगाकर गेट खोला और कूदकर जान बचाई। अचानक आग लगने से ड्राइवर ने तो खुद कार से कूद कर अपनी जान बचा ली लेकिन कार में रखा हुआ सामान और नकदी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई।

रविंद्र ने बताया कार में उसके कपड़े के साथ-साथ सभी डॉक्युमेंट्स जलकर पूरी तरह खाक हो गए। कार गुजरात आरटीओ में रजिस्टर बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts

Leave a Comment