रायगढ़। रायगढ़ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में एवं रायगढ़ के नए सहायक आयुक्त प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने आज तमनार थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के पास से 85 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि तमनार थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब को विक्रय किया जा रहा है जिसके बाद आमा घाट निवासी सहसराम उरांव के कब्जे से 15 लीटर एवं सी टोप्पो के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया तथा आज दोपहर में ही तमनार थाना क्षेत्र के बरभाठा निवासी भुराउ उरांव के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)( क)(ख)34(2) एवं 59( क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई, हमरा स्टाफ में नगर सैनिक कन्हैया लाल साहू फीरु लाल चैहान एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कवंर उपस्थित रहे।