और तेज बहाव में बह गया ट्रक, चालक ने ट्रक पर चढ़ कर बचाई जान………..पढिये पूरी खबर

by Kakajee News

धमतरी। एक ट्रक चालक को बहादुरी दिखाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उफनती नदी के पुल पर 3 फीट उपर पानी बहने के बावजूद ट्रक निकालने के प्रयास में पानी के तेज बहाव में ट्रक बहकर गहरे पानी में पहुंच गया। किसी तरह वाहन चालक ने डूबे हुए वाहन के उपर चढ़कर अपनी जान बचाई जिसे पुलिस ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

यूं तो बरसात के दिनों सभी नदी नाले उफान पर रहते हैं। नदियों में आये बाढ़ से जहां कई गांव पानी में डूब जाते हैं तो कुछ गांव टापू में तब्दील हो जाते हैं। सड़क में पानी भर जाने से मार्ग में आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। वहीं पुल के उपर से पानी बहने के दौरान पुल से गाड़ी निकालने की कोशिश में कई घटनाएं घटित भी हो चुकी है।

ऐसा ही एक और मामला आज सामने आया है। जहां उफनते सिंदूर नदी के पुल से 3 फुट उपर पानी बह रहा था। जिसे देखते हुए सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें भी लग गई थी। मगर इसी दौरान एक ट्रक चालक ने सोचा कि वह आसानी से अपनी गाड़ी पार कर लेगा। मगर पुल में गाड़ी पहुंचते ही पानी के तेज बहाव ने ट्रक को बहा कर गहरे पानी में ले गया।

अचानक घटी इस घटना से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और गाड़ी में फंसे चालक को निकालने का प्रयास किया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद केरेगांव पुलिस टीम और ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू आपरेशन कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया अन्यथा यहां कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी इस बात से इंकार नही किया जा सकता।

Related Posts