रक्षाबंधन के अवसर पर कुरूद जनपद अध्यक्ष शारदा साहू का बधाई संदेश

by Kakajee News

कुरूद जनपद पंचायत के अध्यक्ष शारदा साहू ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है । अपने संदेश में ने कहा कि-भारतीय सामाजिक व्यवस्था आज सम्पूर्ण विश्व के लिए एक प्रेरणा है । हमारी सामाजिक व्यवस्था में भाई-बहन का रिश्ता एक ऐसा पवित्र रिश्ता है जिसकी दूसरी मिसाल नहीं है ।

रक्षाबंधन का पर्व विशेष रूप से भावनाओं और संवेदनाओं का पर्व है । रक्षा बंधन भाई-बहन के स्नेह, श्रद्धा एवं विश्वास रूपी धागे से बंधा है, इसलिए इसे अपनत्व और प्यार के बंधन से रिश्तों को मजबूत करने का पर्व कहा जाता है।

उन्होने कहा कि-रक्षाबंधन सनातन संस्कृति का एक ऐसा श्रेष्ठ उदाहरण है जो कि सम्पूर्ण विश्व में भारतीय सामाजिक व्यवस्था को एक पृथक पहचान देता है। इस त्यौहार को देश के हर जाति, हर धर्म के लोग इसे बड़े उत्साह से मनाते हैं, जो कि इस पर्व की महत्ता और सर्व-व्यापकता का परिचायक है ।

Related Posts