RAIPUR BREAKING NEWS : जरा सी बात पर थार सवार ने चला दी गोली, युवक गंभीर………पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में लगातार अब अपराधियों की धमक होनें के साथ-साथ खुलेआम गोलाबारी आम हो चली है जिसके चलते वहां के कानून व्यवस्था को लेकर जनता भी चिंतित हो गई है। आज एक बार फिर से रायपुर के अभनपुर में दिनदहाड़े एक युवक के द्वारा गोली चलाई जिससे एक बाईक सवार निखिल साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। एक जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 1 बजे रायपुर से कुछ किलोमीटर दूर स्थिन अभनपुर के ग्राम मानिकचैरी में एक बाईक सवार युवक कट मार रहा था और उसका विवाद चार पहिया वाहन थार चालक से हो गया और देखते ही देखते थार सवार आरोपी युवक ने बाईक सवार युवक पर गोली चला दी। जिससे हडकंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक सवार के जांघ के पास गोली लगी है और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है और वहीं अभनपुर पुलिस ने इस गोलाबारी की सूचना के बाद थार सवार आरोपी युवक को हथियार सहित गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Posts

Leave a Comment