Watch Exclusive Video : बेहद खूंखार, निडर, बुद्धिमान और चालाक जानवर हनी बेजर लावारिश मिला……….इस लिंक को क्लीक करें और पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुधावा वन परिक्षेत्र में दुनिया का सबसे निर्भीक जानवर कहे जाने वाला हनी बेजर सड़क किनारे लावारिश मिला। दुधावा वनपरिक्षेत्र के कोटलभट्ठी में ग्रामीणों ने सड़क किनारे हनी बेजर को देखने के बाद तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग ने जानवर को अपने कब्जे में लिया और उसकी देखभाल शुरू कर दी है, चूँकि लावारिश हनी बेजर अभी बच्चा है और विलुप्त होने वाली प्रजाति का होने से उसको बचाये रखने के लिए हर सम्भव कोशिस कर रहे हैं।

वन मंडला अधिकारी कांकेर ने इस दौरान बताया कि गाँव के पास मिले हनी बेजर गिनीज बुक ऑफ वल्र्डर्ड रिकॉर्ड में मोस्ट फियरलेस क्रीचर के नाम से दर्ज है। यह बेहद खूंखार, निडर, बुद्धिमान और चालाक जानवर है। हनी बेेजर को किसी कमरे में बंद कर दिया जाए तो यह दरवाजे की कुंडी खोलकर, पत्थर, मिट्टी या डंडा आदि दीवार से लगाकर उस पर चढ़कर भाग जाता है। ये जमीन खोद सुरंग बनाकर भी निकल भागता है।विपत्ति के समय यह पहले परिस्थिति समझता है और फिर निकल भागने के लिए प्लानिंग करता है, बिल्कुल इंसान की तरह इसकी सोच रहती है।

कांकेर का कोटलभट्टी के जंगल का इलाका कांकेर, कोंडागांव और धमतरी जिला के अंतर्गत आता है। पास में सीतानदी अभ्यारण्य होने से उधर से ही इस जानवर के आने की संभावना जताई जा रही है।बहरहाल हनी बेजर को वन विभाग की टीम अपने कब्जे में लेकर उसको सुरछित स्थान में रखा है।

यहां देखे वीडियो…

Related Posts