कबीरधाम। कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक के नया खैरझिटी सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकार ऊपर 17 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुवे किसानों ने कलेक्टर से जमा किए पैसा वापस दिलाने और सोसायटी प्रबंधक पर कार्रवाई करने की मांग की है। वही अब इस मामले में कलेक्टर ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
दरसअल 2021 में ग्राम नया खैरझिटी के सेवा सहकारिता अंतर्गत रहने वाले किसानों ने पिछले वर्ष 2021 में 50 से अधिक किसानों के द्वारा क्रेडिट कार्ड ऋण लिया गया था उसी को खैरझिटी सोसायटी प्रबंधक के पास किसानों ने 50 से अधिक किसानों ने 17 लाख रुपये नगद समते चेक के माध्यम से जमा किए गए थे जिसके राशिद लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे हुवे है, ग्राम नया खैरझिटी सोसायटी प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकार ने बैंक में जमा करने के बजाए खुद रख लिए और किसानों को चुना लगाकर फरार हो गए।
मामले का खुलासा तब हुआ जब किसानों ने 2022 में में बैंक में कर्जा लेने गए तो बैंक प्रबंधक ने कहा कि पहले जो लिए गए कर्ज उसको चुका लीजिए उसके बाद क्रेडिट कार्ड ऋण दिया जाएगा। किसानों ने जब इस बात से बैंक प्रबंधक से सुने तो होशउड़ गए और आनन फानन में मामले की शिकायत कलेक्टर से की, अब किसान कलेक्टर से जमा किए पैसे को वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
वही अब इस मामले में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गंभीरता से लेते हुवे तत्काल जांच कराने की आदेश दिया और सही पाने पर सोसायटी प्रबंधक पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है ।