जिला अस्पताल में कमीशन के चलते चल रहा है रेफर का खेल…….. पढ़िए पूरी खबर

by Kakajee News

बेमेतरा । बेमेतरा जिला अस्पताल में कमीशन के चलते चल रहा है रेफर का खेल आपको बता दें कि बेमेतरा जिला अस्पताल में राज्य शासन की ओर से तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है उसके बावजूद भी यहां पर रेफर का खेल चल रहा है।


ताजा मामला देर रात का है, बेला ब्लाक के ग्राम अछोली की रहने वाली महिला अपने परिजनों के साथ प्रश्नों के लिए जिला मुख्यालय स्थित मदर चाइल्ड हॉस्पिटल पहुंची थी लेकिन जटिल प्रसव की स्थिति निर्मित होने पर रात्रि करीब 12:45 बजे प्रसूता को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर कर दिया।

इसी बीच सरकारी अस्पताल में सक्रिय, प्राइवेट अस्पताल के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे नर्सों और अन्य लोगों ने तत्काल प्राइवेट अस्पताल को फोन कर दिया और महज 10 मिनट में वहां से एंबुलेंस मरीज को लेने के लिए, जिला अस्पताल में स्थित मदर चाइल्ड हॉस्पिटल पहुंच गए। वहीं मरीज के परिजनों ने कहा कि उन्होंने किसी को भी एंबुलेंस के लिये फोन नहीं किया है उसके बावजूद वह एंबुलेंस उसे लेने के लिए पहुंच गई है।

इस मामले को लेकर किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा है कि मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मियों की सीडीआर कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाल कर जांच की जानी चाहिए ताकि इस मिलीभगत की जांच हो सके और ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही किया जाए वही बेमेतरा के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिला अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है उसके बाद भी इस प्रकार से रेफर किया जाना निश्चित ही गलत है इसके लिए वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सिविल सर्जन जिला अस्पताल से रिपोर्ट मांगी है।

Related Posts

Leave a Comment