रायगढ़। छत्तीसगढ़ में पंजाब के बाद सबसे ज्यादा कैंसर के रोगी हो सकते हैं जो कि लोग इलाज में लापरवाही के साथ-साथ खान पान में उचित सलाह नही लेने के साथ-साथ समय पर डाक्टरों को भी नही बताना बीमारी को बढ़ाना होता है। ये बातें एनएच एमएमआई नारायण सुपरस्पेशलिटी हाॅस्टिल लालपुर रायपुर के कैंसर विशेषज्ञ डाॅ मौ राय, डाॅ आशुतोष शर्मा, डाॅ यश चड्डा ने कही है।
जिला मुख्यालय स्थित बालाजी मेट्रो अस्पताल में एक दिन का निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श एवं जांच शिविर के बाद ये तीनों डाक्टर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे इस दौरान कैंसर विशेषज्ञ डाॅ मौ राय, डाॅ आशुतोष शर्मा, डाॅ यश चड्डा का कहना था कि मानसिक रूप से ज्यादा परेशानी एवं रहन-सहन के स्तर के अलावा खाने पीने में लापरवाही के अलावा जागरूकता के अभाव में कैंसर तेजी से फैलता है और अब इसका इलाज संभव है बावजूद इसके लोग समय पर डाक्टरों के पास नही पहुंचते। इन विशेषज्ञों का कहना था कि कैंसर का रोग ला ईलाज नही है और समय पर सही जांच व डाक्टरों का परामर्श लिया जाए तो जल्द ही कैंसर मरीज स्वस्थ्य हो सकता है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान डाॅ मौ राय जो एनएच एमएमआई नारायण सुपरस्पेशलिटी हाॅस्टिल लालपुर रायपुर की प्रसिद्ध महिला डाक्टर है उनका कहना है कि स्तन कैंसर व यूरेटस में कैंसर की जानकारी महिलाओं का जब होती है जब उनकी परेशानी बढ़ जाती है। उनका कहना था कि समय-समय पर खुद भी इसकी जांच महिलाएं कर सकती है और इसके लिये थोड़ी सी जागरूकता जरूरी है। लंबे समय बाद रायगढ़ जिला मुख्यालय में बालाजी मेट्रो अस्पताल परिसर में निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श एवं जांच शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने अपनी जांच कराई और जांच के दौरान डाक्टरों ने पाया कि कुछ मरीज काफी गंभीर है जिन्हें अभी पता चला कि उन्हें कैंसर है।
गले व मुंह के कैंसर के मरीज छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे हैं चूंकि स्मोकिंग के गुटखा, तंबाखू के लगातार सेवन से रोग और बढ़ रहा है और इसकी जानकारी आमतौर पर खाने वाले को भी रहती है लेकिन बरतने से मुंह व गले के कैंसर होनें के बाद उन्हें पता चलता है कि इसका सेवन वाकई खतरनाक है।