BREAKING NEWS सप्लायर निकला, धोखेबाज! बिल्डिंग मटेरियल दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

by Kakajee News

रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से बिल्डिंग मटेरियल दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने माहेश्वरी ट्रेडर्स के संचालक सुरेश राव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 3 लोगो ने 40 लाख से अधिक की ठगी करने का अपराध दर्ज करवाया है। इस मामले में और कितने लोग पीड़ित है इसकी जांच की जा रही है।

 

राजधानी में धोखाधड़ी और ठगी बड़ी आम बात हो गई है। लोग सस्ते कीमत की लालच में आकर अपने लाखो रुपए का नुकसान करा बैठते है। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां टीकरापारा निवासी प्रार्थी विजेंद्र वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की उन्होंने अपने भवन निर्माण के लिए सस्ते दाम में बिल्डिंग मटेरियल गिराने के लिए माहेश्वरी ट्रेडर को ऑडर दिया था।

आरोपी ने पहले ही एडवांस में 12 लाख रुपए उनसे पैसे ले लिए थे। पैसे लेने के बाद आरोपी ने माला सप्लाई नहीं किया। पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी सुरेश राव को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला की आरोपी ने इससे पहले भी दो लोगो से बिल्डिंग मटेरियल दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए लिए थे। तीनो मामले में 40 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है।

बहरहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई कर रही है। आरोपी ने और कितने लोगो के साथ इस तरह ठगी की है इसकी जांच की जा रही है।

Related Posts