BREAKING NEWS RAIGARH : तेज रफ्तार कार हुई अनियंत्रित, घर की दीवार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग, यहां हुई घटना, पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। शुक्रवार की शाम रामभांठा क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब एक कार चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार एक दुकान की सीढ़ी से होते हुए एक घर के दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे रामभांठा दुर्गा स्टेज के पास एक कार चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार कार एक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए घर की दीवार को क्षति पहुंचा दिया। रामभांठा दुर्गा स्टेज के पास प्रतिदिन लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी रहती है। इस घटना से कई लोग बाल-बाल बच गए अन्यथा आज यहां कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। बताया जा रहा है कि उक्त आईटेन कार फेड्स कालोनी निवासी सौरभ अग्रवाल की है। घटना की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Related Posts

Leave a Comment