वो शाम ढलते ही गांव में आता है और फिर इंसानों की भांति शातिराना अंदाज में मचाता है तबाही, ग्रामीणों में दहशत……पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सटे हुए एक गांव सिदेसर में पिछले कुछ महीनों से जंगली भालुओं के आतंक से गांव के ग्रामीण थर्रा रहे हैं। शाम होते ही ये जंगली भालु जंगलों से निकलकर गांव पहुंच रहे हैं और इंसानों की भांति शातिराना अंदाज में घर की कुंडी खोलकर या फिर दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर उत्पात मचा रहे हैं। यहां के ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराने के बावजूद ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नही हो सका है। लिहाजा यहां के ग्रामीण अब भी दहशत के साये में जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांकेर शहर से सटे ग्राम सिदेशर में भालुओं का आतंक से गांव वाले परेशान है। कभी भालू घरों के दरवाजे तोड़ के घर अंदर घुस जाता है तो कभी घर के छज्जे में चढ़ के घरों को नुकसान पहुंचता है। बीती रात तो भालू ने शातिराना अंदाज अपनाते इंसानो जैसे हरकत को अंजाम दिया घर के कुंडी को खोलकर भालू अंदर घुस गया हालांकि घर मे कोई मौजूद नही था, अन्यथा यहां कोई अनहोनी घटना घटित होनें से इंकार नही किया जा सकता। इन सब के बीच वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी सूचना देने पर मौके पर नही पहुंच रहे है जिससे गांववाले नाराज है।

गौरतलब हो कि बीती रात घर का दरवाजा तोड़कर तीन से चार भालू घर के अंदर घुस गए। घर के अंदर कोई नही रहने चलते भालू ने किसी को नुकसान तो नही पहुंचाया लेकिन घर के अंदर रखे गुड़ को भालू चट कर गया।

गांव की महिला दुलमती यादव ने बताया कि बीती रात उनके घर मे तीन से चार भालू घुस गए इस दौरान व घर मे मौजूद नही थी वहीं गांव में दूसरे घर मे थी। भालू दरवाजे के कुंडी को तोड़ा और अंदर घुस गया। भालू पिछले माह भर से गांव में आतंक मचा रहा है कभी किसी के घर के छज्जे में चढ़ जाता है तो कभी दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुस जाता है। भालू के लागातार गांव में घुसने से गांव वाले दहशत में जीवन जी रहे हैं।

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के रेंजर को इसकी सूचना लगातार देने के बाद भी मौके पर नही पहुंचते ही। भालुओ के लगातार गांव में आने से ग्रामीण दहशत के बीच जी रहे है शाम ढलते ही गांव के ग्रामीण घर में दुबकने पर मजबूर हो जाते हैं और फिर भालुओं का आतंक शुरू हो जाता है।

Related Posts