186
राजनांदगांव। खेत के कीचड़ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के सुरगी चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोखला के खेत में आज दोपहर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। खेत के कीचड़ मंे मिले युवक के शव पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए हैं। संभवतः युवक की हत्या कर शव खेत में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में ले लिया है।
