रायगढ़। छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी को मुख्यमंत्री ने पांच नये जिले की घोषणा की थी जिसमें सारंगढ़- बिलाईगढ़ को मिलाकर नये जिले की घोषणा भी शामिल थी। अब तीन सितंबर को यह जिला नये जिले के रूप में छत्तीसगढ़ में शामिल हो जाएगा। नव गठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ का विधिवत शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन सितंबर को करने जा रहे हैं जिसकी तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिले की कलेक्टर रानु साहू व पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना सहित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने आज सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
03 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमसभा संबोधित करने के बाद नव गठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का विधिवत शुभारंभ करके रोड़ शो भी करेंगे। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के शुरूआत होनें को लेकर सारंगढ़ व बिलाईगढ़ वासियांे में खुशी की लहर है। इसी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। साथ ही साथ अन्य कार्यालयों के भवनों की भी शुरूआत करेंगे।
