रायगढ़। आल इंडिया लिनेस क्लब दिव्य उर्जा रायगढ़ और लिनेस क्लब सेवांजलि के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के नामचीन हस्ती व डायरेक्टर वूमन वल्र्ड एंड फाउंडर सदस्य आर्ट आफ रायगढ़ ब्यूटी एसोसिएशन अर्ब की बबीता शर्मा को बेस्ट ब्यूटी प्रशिक्षण का अवार्ड देकर एवं कोरोनाकाल के दौरान किये गए सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया है।
आॅल इंडिया लिनेश क्लब के द्वारा शहर के होटल आर्शीवाद में कार्यक्रम रखा गया था, जहां बबीता शर्मा को संस्था की फाउंडर चार्टर प्रेसिडेंट लिनेस अंजु कटेरे के हाथों सम्मानित किया गया। वहीं इसके बाद होटल श्रेष्ठा में लायनेस क्लब रायगढ़ सेवांजलि के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में भी श्रीमती बबीता शर्मा को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्लब की सदस्य उपस्थित थी। एक ही दिन शहर के दो अलग-अलग कार्यक्रमो में सम्मानित होनें के बाद बबीता शर्मा ने दिव्य उर्जा लिनेस क्लब की फाउंडर अनिता कपूर एवं सेवांजलि लिनेस क्लब रायगढ़ फाउंडर एडं प्रेसिडेंट सुमिता पाण्डेय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके इस सम्मान से वे अभिभूत हैं और वे हमेशा इस संस्था की आभारी रहेंगी।
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान आॅल इंडिया व दिव्य उर्जा की चार्टर प्रेसिडेंट व समाजसेवी अनिता कपूर ने कहा कि कोविड कोरोना के कार्यकाल के दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कई बेहतर कार्य किये गए और इसमें बबीता शर्मा ने कोविड के समय भी स्वयं सिद्वम के बैनर तले काफी लोगों को रोजगार और फ्री ब्यूटी टेªनिंग का जिम्मा लेकर 200 से अधिक युवतियों को निःशुल्क ब्यूटी टेªनिंग देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दिया। इसके लिये बबीता शर्मा को इस मंच से सम्मानित किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान लिनेस क्लब रायगढ़ सेवांजलि फाउंडर सुमिता पाण्डेय, चार्टर प्रेसिडेंट अनिता कपूर, आॅल इंडिया लिनेस क्लब दिव्य उर्जा रायगढ़, एरिया आॅफिसर पायल, सुषमा नायक, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, महापौर जानकी काटजू, समाजसेवी उषा अग्रवाल ने भी बबीता शर्मा को बधाई दी है।
