ACCIDENT NEWS : ट्रक की ठोकर से किसान और उसके दो मवेशियों की दर्दनाक मौत

by Kakajee News

कोटमी। घर से बैलों के साथ खेत जाने निकले एक किसान को एक ट्रक के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया जिससे बैल सहित किसान की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटनाकारी वाहन को जब्त कर प्रकरण को जांच में लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोटमी चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूमगा के रहने वाले किसान समयलाल भैना आज सुबह अपने घर से बैलों को लेकर खेत जाने निकला ही था कि ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 6015 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे और उसके बैलों को अपनी चपेट में ले लिया है।

भारी भरकम ट्रक की ठोकर से किसान सहित उसके दोनों बैलों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

इस भयावह सड़क दुर्घटना की जानकारी लगते ही कोटमी चैकी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है और फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।

Related Posts

Leave a Comment