तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, एक बार फिर 3 बकरियों का किया शिकार, वन विभाग की टीम मौके पर, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

कांकेर। शहर के नजदीक अर्जुनी गांव में गुरुवार देर रात तेंदुए ने 3 बकरियों का शिकार कर लिया। इससे गांववालों में दहशत का माहौल है। दो दिन पहले भी तेंदुए ने एक बकरे को मार डाला था। घटना की सूचना गांववालों ने वन विभाग को दे दी है। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ी हुई है। अर्जुनी निवासी संजू कोसरिया के घर के भीतर मवेशियों के लिए बने कोठार में तेंदुआ घुस गया और उसने 3 बकरियों को मार डाला। घर के कोठार से आ रही आवाज से घर में सोए लोग दहशत में आ गए, लेकिन उस तरफ जाने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। आवाज शांत होने के कुछ देर बाद जब घर के मालिक ने जाकर देखा, तो 3 बकरियां वहां मृत पड़ी थीं।


पहाड़ी क्षेत्र से लगा होने के कारण अर्जुनी गांव के नजदीक आए दिन जंगली जानवरों की धमक रहती है, लेकिन अब तेंदुआ बस्ती की तरफ रुख करने लगा है, जिससे लोग डरे हुए है। लोगों का कहना है कि अभी तेंदुआ मवेशियों को मार रहा है, लेकिन इस तरह तो कभी भी वो इंसानों पर भी हमला कर उन्हें मार सकता है। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ बीते 2 से 3 दिनों से रोजाना बस्ती की तरफ रुख कर रहा है, जिसके कारण शाम होते ही ग्रामीण घर में दुबक जा रहे हैं।


इधर वन अमले ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। गांववालों को अकेले या रात में जंगल की ओर जाने की मनाही की गई है। रात के समय अकेले घर से बाहर निकलने को भी मना किया गया है, क्योंकि घात लगाकर बैठा तेंदुआ कभी भी उन पर हमला कर सकता है।

Related Posts