जशपुर। आकासीय गाज गिरने की घटना में एक महिला की मौत हो गई वहीं 6 अन्य झुलसे गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है। आज आकासीय गाज गिरने के बाद समय पर झुलसे हुए लोगों को उपचार मुहैया नही होनें की स्थिति में ग्रामीण झुलसे हुए लोगों को गोबर का लेप लगाते रहे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बगीचा जिले में आज दोपहर आकाशीय बिजली का कहर टूटा है। यहाँ के सन्ना इलाके के खेडार पंचायत में जहाँ एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी वहीं पन्डरा पाठ में 6 लोग आकाशीय बिजली के चपेट में आकर झुलस गए। इस मामले में खाश बात यह है कि पन्डरा पाठ में गाज की चपेट में आये लोगो को काफी देर तक ईलाज मुहैया नही हो पाया और लोग जान बचाने के लिए झुलसे हुए लोगो को गोबर का लेप लगते रहे।
घटना की सूचना मिलने पर सुलेसा की ओर से दौरा समाप्त कर वापस लौट रही जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत मौके पर पहुंच गई।उन्होंने बताया कि जहाँ घटना घटित हुई वहां से महज 50 मीटर की दूरी पर सरकारी अस्पताल है लेकिन अस्पताल वाले झुलसे हुए लोगो का उपचार करने नही पहुंची।फिर वह स्व्यं नर्सो को अपनी गाड़ी में बैठाकर घटनास्थल लाई और घायलों का उपचार शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि घायलो को बगीचा भेजने के लिए 108 तक की व्यववस्था नही थी बाद में उन्होंने सीएमएचओ और कलेक्टर से बात करके एम्बुलेंस का किसी तरह इंतजाम करवाया और घायलो को अभी जाकर बगीचा लाया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष के मुताबिक पन्डरा पाठ में कुल 6 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आये है।2 की हालत गम्भीर है।