शिक्षक दिवस के दिन हुआ बड़ा हादसा, शिक्षक सहित तीन डूबे, गोताखोरों की टीम तीनों की तलाश में जुटी, पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

रायपुर। रायपुर के खारून नदी में आज सुबह एक बड़ा हादसा होनें से एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए जिसमें तीनों की मौत होनें की जानकारी मिल रही है। पानी में डूबने वालों में एक शिक्षक भी इसमें शामिल है। शिक्षक दिवस के दिन इस दुखद हादसे को लेकर रायपुर व धरसीवा में शिक्षकों के बीच शोक की लहर है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खारून नदी में शिक्षक लखनलाल बंजोर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नदी पर बने एनीकेट को पार कर रहे थे और इनीकेट में बारिश का पानी अभी भी लबालब है और छोटी सी लापरवाही के चलते तीनों एनीकेट को पार करते समय हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार पानी में उनके पैर फिसलने से वे गहरे पानी में बह गए।


इस संबंध में धरसीवा थाना प्रभारी सिवेंदर राजपूत ने बताया कि तीन लोग नदी नहाने गए हुए थे और इसी बीच नदी के तेज बहाव में बह गए, पुलिस एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम उनकी पानी में बहे लोगों की खोजबीन कर रही है।

Related Posts

Leave a Comment