बंदरों के आतंक से कैसे मिलेगा छुटकारा, IPS अफसर ने फोटो पोस्ट कर बताई तरकीब……..पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

डेस्क न्यूज। कई जिलों में बंदरों के हमले से लोग परेशान हैं। ये बंदर कभी किसी पुलिसकर्मी की टोपी छीनकर भाग जाते हैं तो कभी डीएम साहब का चश्मा। बंदरों के आतंक की इंतेहा तो तब हो गई जब कई जिलों में इन बंदरों ने कुछ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। अभी कुछ दिन पहले ही बंदरों ने एक महिला को छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। हालांकि बंदरों के आतंक से निजात मिलने वाली है।

बंदरों के हमले और उनके आतंक से कैसे बचा जाए इसको लेकर आईपीएस नवनीत सिकेरा ने ट्रिक बताई है। आईपीएस की यह ट्रिक देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।

दरअसल नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक फोटो के साथ पोस्ट डाली है। जिसमें वह बंदरों को शर्बत पिलाते हुए दिख रहे हैं। फोटो में बंदर भी मजे से शर्बत पीते नजर आ रहा है। आईपीएस ने अपनी इस पोस्ट के जरिए लोगों को बताया है कि बंदर कभी बेवजह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। उनके साथ अच्छा व्यवहार होगा तो वह भी आपके साथ अच्छे से पेश आएंगे। आईपीएस नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, पढ़ा था कि 93 कम्युनिकेशन नॉन वबेल होता है, मतलब 93 बातें बिना कहे ही समझी जाती हैं।

उन्होंने आगे लिखा, यहां पीटीसी उन्नाव में बहुत सारे बंदर हैं। एक होमगार्ड की ड्यूटी डंडे के साथ सिर्फ बंदरों को भगाने के लिए लगाई जाती थी। मैने पूछा क्यों तो बताया गया कि बंदर बहुत बदमाश हैं, काट भी लेते हैं। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, मैंने सबसे पहले डंडाधारी पहलवान की ड्यूटी खत्म की और बंदरों के साथ सहज होना शुरू हुआ। अब प्रतिदिन शाम को बंदरों का पूरा कुनबा आ जाता है।

चैन से चने और केले खाते हैं और शांति से वापस चले जाते हैं। आज तक किसी बंदर ने कोई भी नुकसान नहीं किया और न ही किसी को तकलीफ दी। नवनीत सिकेरा ने आगे लिखा, तस्वीरों में जो बंदर दिख रहे हैं वह इनका मुखिया है और सबसे तगड़ा है। अब वो मेरे पास सहज रुप से आकर बैठ जाता है और मैं समझ जाता हूं कि उसे क्या चाहिए। यहां मैं उसे शर्बत पिला रहा हूं और वह शांति से बैठकर पी रा है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0yyGfq3hyPYSorubhqFGeMubpbP1dy3rMFjnjBXqoXU4cqXsS9kxzCKc6pXYUUudFl&id=100044439936350

Related Posts