बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लवन चैकी पुलिस टीम ने फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह गिरोह लोगों से 500 रूपये नगदी रकम लेकर प्रमाण पत्र बनाकर देते थे।
इस संबंध में मिली जानकारी बलौदाबाजार के लवन चैकी पुलिस टीम ने आज फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। इस फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के इस गोरख धंधे में शामिल 02 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पकड़ में आया यह गिरोह मोबाइल ऐप के माध्यम से फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण तैयार कर 500 रूपये प्रति व्यक्ति प्रमाण पत्र के हिसाब से किसी भी व्यक्ति का पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र अंगे्रजी में पुलिस कार्यालय का नाम एवं कार्यालय का सील लगा कर देते थे। एक बारगी किसी भी ग्रामीणों को यह प्रमाण पत्र देखने पर इसके फर्जी होनें का एहसास नही होता था। बहरहाल पुलिस पकड़ में आये दोनों व्यक्ति को पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।