षड्यंत्र करने में बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं – सीएम

by Kakajee News

रायपुर । बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदिवासियों के मौत पर दिए बयान पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है | कांग्रेस ,बीजेपी पर षड्यंत्र का आरोप लगा रही है | उनका कहना है कि षड्यंत्र करने में बीजेपी का कोई मुकाबला ही नहीं है । वही बीजेपी का कहना है कि बस्तर क्षेत्र में ऐसी घटना घटती है जो राजधानी आते तक दम तोड़ देती है ,भूपेश बघेल मुख्यमंत्री है , पूरा सरकारी महकमा है, एजेंसी है पता करने का काम मुख्यमंत्री का है कि कहां पर हुई है 71 लोगों की मौत और किन परिस्थिति में हुई है ,राज्य सरकार की है जिम्मेदारी ,विपक्ष का काम है आईना दिखाना है |

दरअसल जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कहा है कि यहां 71 आदिवासी भाई हमारे मारे गए हैं । जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसा तो नहीं है कि ये लोग कोई षड्यंत्र कर रहे हों । दिमाग में हो कि होने वाला है और उसके पहले ही बोल बैठे । उन्होंने कहा, षड्यंत्र करने में बीजेपी का कोई मुकाबला ही नहीं है । उन्होंने कहा कि 71 आदिवासियों की मौत तो सुनने में नहीं आई है।

ऐसा तो नहीं है कि ये लोग कोई षड्यंत्र कर रहे हों! दिमाग में हो कि होने वाला है, उसके पहले ही बोल बैठे। हो सकता है उनके दिमाग में इस प्रकार की बातें हों। और फिर षड्यंत्र करने में उनका कोई मुकाबला है नहीं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की कोई घटना हुई नहीं । इनके शासनकाल में जरूर ग्रामीण, राजनीतिज्ञ, जवान सबकी मौतें हुई हैं। सफेद झूठ बोलने में ये बड़े माहिर हैं । इन्हें छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगना चाहिए ।

वही बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री अपने जवबदरी से बचने का काम कर रही है ,यह विषय आया है कि आदिवासी क्षेत्र मौत हुई है | उनका कहना है कि षड्यंत्र करने का काम बीजेपी का नहीं है | नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आदिवासियों के मौत को लेकर जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा बस्तर क्षेत्र में ऐसी घटना घटित होती है जो राजधानी आते तक दम तोड़ देती है

भूपेश बघेल मुख्यमंत्री है , पूरा सरकारी महकमा है, एजेंसी है पता करने का काम मुख्यमंत्री का है कि कहां पर हुई है 71 लोगों की मौत और किन परिस्थिति में हुई है ,राज्य सरकार की है जिम्मेदारी ,विपक्ष का काम है आइना दिखाना | उन्होंने कहा कि 25000 छात्र-छात्राओं के पूरे बस्तर क्षेत्र में ,4 साल में अलग-अलग कारणों से मौत हुई है आज तक सरकार ने कोई भी जांच कमेटी नहीं बनाई है | सुदूर क्षेत्र में सरकार का सिस्टम फेल है , अबूझमाड़ इलाके में सरकार नाम की नहीं है कोई चीज |

Related Posts

Leave a Comment