रायपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर दक्षिण बस्तर बटालियन नं. 01 के सक्रिय हार्डकोर नक्सली ने सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुकमा एसपी सुनील शर्मा, सीआरपीएफ अधिकारी दीपक कुमार सिंह, एएसपी नक्सल आप्स किरण चव्हाण के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया हैं।
आत्मसमर्पित नक्सली नक्सली दुधी भीमा निवासी चिंतागुफा थाना जिला सुकमा से है। जिसपर छग शासन द्वारा 8 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। उक्त नक्सली के आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ डीआईजी के रेंज फील्ड टीम आरएफटी का विशेष योगदान है, लगातार दूधी भीमा को प्रोत्साहित करने के फलस्वरूप दूधी भीमा द्वारा नक्सल संगठन व उनकी विचारधारा को त्याग कर शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्समसमर्पण किया।
आत्मा समर्पित नक्सली दुधी भीमा पिडमेल-डब्बाकोंटा के बीच मार्ग अवरूद्ध करना, मिनपा मुठभेड़ वर्ष 2020 में 17 जवान शहीद, हथियार लूट की घटनाआओं में शामिल था, उक्त नक्सली नक्सल संगठन में विगत 07 वर्षो से सक्रिय था। आत्मसमर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन की पुर्नवास योजना के तहत 10 हजार प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी।