महाराजा अग्रसेन की आरती का आयोजन बना महोत्सव

by Kakajee News

विभिन्न संस्थाओं द्वारा महाराजा अग्रसेन की आरती के आयोजन को महोत्सव मे बदल दिया l 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक सुबह शाम चल रहे आरती के आयोजन में मित्रकला महिला समिति श्याम महिला इकाई अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन आज प्रातः कृष्णा विहार सोसाइटी शाम को श्री रानी सती दादी सेवा समिति 24 तारीख को प्रातः चैतन्य नगर सोसाइटी शाम को जुट मिल जोन 25 तारीख को प्रातः वृंदावन कॉलोनी मध्य जोन एवं चक्रधर नगर शाम को पार्क एवेन्यू कॉलोनी 26 सितंबर को महाआरती शाम 4 बजे गांधी गंज में श्याम सखी मंडल द्वारा आरती की जा जायेगी महाराजा अग्रसेन आयोजन समिति के प्रयासों से पहली बार आरती का आयोजन उत्सव में तब्दील हो गया l आरती के उत्सव से जुड़ी संस्थाएं राजस्थानी हरियाणवी सहित परंपरा गत वेश भूषा धारण कर भक्ति भाव भजन के साथ नृत्य व भजन की प्रस्तुति दे रही है l महाराजा अग्रसेन की आरती में स्वरचित भजन गाए जा रहे l गांधी गंज स्थित मित्र कला महिला समिति से जुड़ी महिलाओ ने परंपरा गत वेश भूषा में महाराजा अग्रसेन की आरती की l

श्याम महिला इकाई के पदाधिकारी गाजे बाजे के साथ अग्रोहा भवन पहुंचे l महाराजा अग्रसेन को आरती के दौरान दौरान प्रभारी सुनील लेंध्रा मुकेश गोयल निर्मल अग्रवाल सुरेश गोयल रेखा महमिया के साथ भव्य आरती करते हुए फूलो की वर्षा की l बुधवार की शाम छह बजे गांधी गंज में मित्रकला महिला समिति की सदस्यों ने परंपरानुसार पूजा अर्चना व महाआरती की और इस धार्मिक कार्यक्रम में समाज के लोग शामिल हुए। वहीं महाआरती के इस कार्यक्रम में मित्रकला महिला समिति की महिला सदस्य रीना पॉलीवाल, शीतल अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, अरुणा बापोडिया, खुशबू बापोडिया, नीतू बापोडिया, सरला डालमिया, वर्षा अग्रवाल, अलका अग्रवाल, सुशीला गोयल, मंजू बोंदिया मीना अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, राधा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रुपाली गोयल, ममता अग्रवाल, सीमा, सुषमा डालमिया, सुशीला पॉलीवाल, नीतू अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही l पूजा अर्चना के दौरान वरिष्ठ जन प्रोफेसर आर पी अग्रवाल सत्तू भैया बजरंग बी के राधेश्याम लेंध्रा, अनिल अग्रवाल चीकू दीपक अमलडीहा रमेश – सुरेश कलानोरिया, राजू नागर रामावअवतार केडिया, गौरीशंकर गोयल, जगदीश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल जेआरएन, सुनील मोदी, श्रीमती रेखा महमिया, श्रीमती पायल अग्रवाल, श्रीमती कविता बेरीवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, पिंकी गोयल, रीतिका बेरीवाल, सुरेखा, रश्मि गोयल, सुमन सरोवगी महिला इकाई व शहर की अग्र समाज की महिलाएं श्रद्धा से शामिल हुईं।

महाराजा अग्रसेन को लगे 56 भोग
अग्रोहा भवन में श्याम मंडल इकाई के श्रद्धालुओं व सखियों ने सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की विधिवत ढंग से पूजा – अर्चना व महाआरती किए। इसके पश्चात फूलों का हार महाराजा अग्रसेन जी को अर्पित कर 56 भोग लगाए फिर उपस्थित सभी समाज के लोगों को महाराजा का प्रसाद बांटे।वहीं मधुर भजन गीतों के संग सभी सखियाँ भाव विभोर होकर झूमे।

मनभावन रही महाराजा की झांकी
श्याम मंडल इकाई व श्याम महिला सदस्यों ने आज महाराजा अग्रसेन की महाआरती पूजा के दूसरे दिन महाराजा अग्रसेन की जीवंत मनभावन झांकी मंदिर चौक से निकाली जिसमें राधा अग्रवाल महाराजा अग्रसेन बनीं वही सरिता अग्रवाल महाराजा अग्रसेन की अर्द्धागिंनी माता माधवीं बनीं l महाराजा अग्रसेन जी व माता माधवी की वेश भूषा में जीवंत प्रस्तुति ने उपस्थित सभी अग्र जनों का मन मोह लिया l इसी तरह अग्र कुल के 18 गोत्र गोत्र बने श्याम इकाई के श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजकर एक ईट एक रुपया के स्लोगन की तख्ती व जयकारे के शामिल हुए। इस विशेष आकर्षण की सभी ने सराहना की l
वहीं पूजा – महाआरती को उत्सव के रूप में बनाने में श्याम मंडल इकाई कm अध्यक्ष राजेश चिराग, सचिव सचिन बंसल, राजेश मालधक्का रोड़, सुरेश केडिया, मनोज केडिया, प्रमोद चरक, राजेश केडिया, ललित बोंदिया, कैलाश अग्रवाल, रामावअवतार अग्रवाल, लक्ष्मण भैया, किशन केडिया, श्याम इकाई महिला से जुड़ी सखियों में संस्थापक श्रीमती अध्यक्ष रिंकी केडिया, संस्थापक रमा अग्रवाल, सीमा चरक, कुसुम चरक, मंजू महमिया, मंजू चिराग, नेहा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मीरा बैजणायां रीमा केडिया, मीनाक्षी, मधु, सुनीता, शीतल, कुसुम सहित अनेक सखियों का सराहनीय योगदान रहा l

प्रतिभागियों ने किया कमाल
अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के तत्वाधान में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसके तहत मॉकटेल नमकीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता बंसल, द्वितीय स्थान राशि अग्रवाल, तृतीय स्थान पायल अग्रवाल ने हासिल किया वही गोला फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अखिल अग्रवाल, द्वितीय स्थान विनोद अग्रवाल, तृतीय स्थान विजय अग्रवाल ने हासिल किया l
महिला वर्ग में प्रथम स्थान वंदना अग्रवाल, द्वितीय स्थान अंकिता बेरीवाल, तृतीय स्थान अंजु अग्रवाल ने हासिल किया l इसी तरह 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 7 से 10 वर्ष तक बालक में प्रथम स्थान हार्दिक अग्रवाल, द्वितीय स्थान धैर्य अग्रवाल, तृतीय स्थान अर्थ केडिया व अर्णव अग्रवाल ने हासिल किया । इसी तरह 11से 14 वर्ष तक बालक की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शौर्य अग्रवाल, द्वितीय स्थान रूद्र अग्रवाल व तृतीय स्थान प्रथम अग्रवाल ने हासिल किया l

ह्यूमन सांप सीढ़ी में आन्या व सुहानी ने मारी बाजी
मनभावन प्रतियोगिता के अंतर्गत हृयूमन सांप सीढ़ी की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आन्या जिंदल, सुहानी गोयल
द्वितीय स्थान चंचल अग्रवाल व निर्मल अग्रवाल को मिला।

धीमी स्कूटर रेस में मेघा ने बाजी मारी
तरह धीमी स्कूटर रेस की प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान मेघा बेरीवाल, द्वितीय वंदना अग्रवाल व तृतीय स्थान शीतल अग्रवाल ने हासिल किया।

ह्यूमन लूडो में संतोष एंड टीम प्रथम
इसी तरह ह्यूमन लूडो की मनभावन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संतोष अग्रवाल एंड टीम, द्वितीय केड़िया एंड टीम को मिला ये प्रतियोगिताएं यादगार बन गई l प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने शानदार प्रबंधन की सराहना की l वहीं प्रतियोगिताओ को लेकर जबरस्त उत्साह देखने मिल रहा है l

अग्रोहा भवन में चल रहे आयोजन
आज प्रातः से ही अग्रोहा भवन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी श्री श्याम मंडल महिला इकाई जोन प्रभारी लक्ष्मी अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सुरेखा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, रितिका बेरीवाल के मार्गदर्शन में चल रहा है l वही
बर्थ डे की बाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल मित्र सभा की पूजा अग्रवाल गंज, सुनीता गर्ग, सरोज अग्रवाल, एकता अग्रवाल, अन्नु गोयल, ट्विंकल अग्रवाल, रेखा अग्रवाल पार्क एवेन्यू के मार्गदर्शन में चल रहा है l माता माधवी की थाली सजाओ का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन जिला रायगढ़ इकाई प्रभारी तारा बेरीवाल, अनिता अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, सविता बट्टीमार, मीनू अजय अग्रवाल, प्रीति महमिया के मार्गदर्शन में चल रहा है l
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सुभाष चौक जोन प्रभारी मनीष अग्रवाल दवाई, राहुल महमिया, कान्हा गुप्ता, राहुल बेरीवाल, अनमोल अग्रवाल, विक्रम गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न होगी l
चल सखी चर्चा करें का दिलचस्प आयोजन सरला विला सोसायटी रायगढ़ जोन प्रभारी किरण अग्रवाल आरके, शीतल अग्रवाल कोतबा, रोमा अग्रवाल, ममता सुहागन, ममता गोयल, पूजा बेरीवाल, सुशीला पॉलीवाल के मार्गदर्शन में आयोजित होगा l मौन अभिनय की विविध प्रतियोगिताएं अग्रवाल सेवा समिति इतवारी बाजार प्रभारी दीपक डोरा, मनोज अग्रवाल कार्ड, ललित मित्तल, राजेश अग्रवाल पिंटू के मार्गदर्शन में देर रात होगा l

अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्लैक मुंबा अग्रसेन ट्राफी की हकदार
17 तारीख से शुरू अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर अग्र बंधुओ में जबरजस्त उत्साह था l कुल 32 टीमों ने भाग लिया l टेनिस बाल का मैच आठ ओवर्स का था जिसमे आठ खिलाड़ी तय किए गए l क्रिकेट का उमंग उत्साह फाइनल मैच के दौरान ब्लैक मुंबा की जीत के साथ समाप्त हुआ l कल सेमीफाइनल में एम सी सी व ब्लैक मुंबा की टीमें पहुंची l आज मैदान में टॉस एम सी सी ने जीता और बैटिंग करते हुए 60 रन बनाए l दूसरी इनिंग मुंबा की बैटिंग के साथ शुरू हुई l मुंबा की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए
अंशु अग्रवाल ने न केवल आल 30 रन बनाए बल्कि 2 विकेट लेकर 2 कैच भी पकड़े l मुंबा टीम की जीत का आधार भी अंशु हो बने और मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया l मुंबा एक विकेट से जीत गई l सभी मैचों की निष्पक्ष अंपायरिंग दिनेश गर्ग ने की l आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को अग्रसेन ट्राफी प्रदाय की जाएगी l

आज होने वाली प्रतियोगिताएं
सोलह श्रृंगार की थाली सजाओ का आयोजन श्री गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट जोन प्रभारी आभा अग्रवाल, चंपा अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, पिंकी केडिया, सुजाता रतेरिया, अनिता सिंघानिया, मनीषा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा l सिल्वर जुबली की टेबल सजाओ का आयोजन सांई हेरिटेज कॉलोनी जोन प्रभारी सारिका अग्रवाल, ज्योति महमिया, डॉ सावित्री, तन्नु अग्रवाल रीना जैन, सीमा अग्रवाल, सीता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, ललिता अग्रवाल के सानिध्य में संपन्न होगा l कशीदाकारी प्रतियोगिता
सुभाष चौक जोन प्रभारी वंदना अग्रवाल सीए, ललिता सावडिया, सरिता रतेरिया, मीना सावडिया, कीर्ति सावडिया, बरखा रतेरिया, सुमन सावडिया, बबीता रतेरिया के मार्गदर्शन में होगा l
गणित का ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कालिंदी कुंज समिति रायगढ़ जोन प्रभारी आयुष अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सुमित बट्टीमार, शुभम गोयल, अमन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा l शाम की चाट प्रतियोगिता का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ सिटी जोन प्रभारी सुषमा बजीणियां, मोहिनी अग्रवाल, कांता अग्रवाल, साक्षी महमिया, सरिता अग्रवाल, उमा अग्रवाल, नीलम सिंघल, सुधा चिड़ीपाल के सानिध्य में होगा l रायगढ़ आडिटोरियम में
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन श्री श्याम सखी मंडल जोन प्रभारी अशोक अग्रवाल, बबीता अग्रवाल लेंध्रा, श्रीमती रेणु गोयल, मीना अग्रवाल बैजनाथ पेडी, ममता सावडिया, रितु तायल, रीमा तायल, मंजू बैजणियां, रेणु नटवर अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल हैंडलूम के मार्गदर्शन में होगा l आडिटोरियम में ही शाम सात बजे सुपर फैमिली की प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल समाज समिति के जोन प्रभारी एंकर शीतल अग्रवाल, एंकर आंचल अग्रवाल, ऐश्वर्या अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, शिवम अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न होगा

भव्यता देने में जी जान से जुटे सदस्य
महाराजा अग्रसेन जयंती आयोजन को भव्यता देने में अग्रसेन सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा, उप प्रभारी प्रमुख मुकेश गोयल, समन्वयक निर्मल अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, अनूप रतेरिया
मनोज टिल्लू, कैलाश तुलसी, , अशोक ब्लू चीफ, कमलेश रतेरिया मनीष दवाई वाला प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया,
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की श्रीमती रेखा महमिया, श्रीमती पायल अग्रवाल, श्रीमती कविता बेरीवाल, श्याम इकाई महिला सदस्य और अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सभी सदस्यगण सामाजिक संस्थाएं सहित अग्र समाज के सभी अग्र जन जी जान से जुटे हुए हैं।

Related Posts