Raigarh News : गाज से ग्रामीण सहित मां बेटी की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बची दो साल की मासूम, केसला गांव की घटना

by Kakajee News

रायगढ़। जिले के लैलूंगा विकासखण्ड अंतर्गत केसला गांव में शुक्रवार की शाम आकाशीय कहर से एक ग्रामीण सहित दो महिलाओं की अकाल मौत हो गई। गजब की बात है कि इन मृतकों के साथ एक दो साल की मासूम बच्ची भी मौके पर थी मगर जाको राखे साईयां की तर्ज पर उसका बाल भी बाका नही हुआ। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड लैलूंगा अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला के ग्रामीण सुखीराम बंजारा 35 वर्ष सहित दो अन्य महिलाएं दिशा मैदान के लिये गांव के बाहर स्थित रतनपुर तालाब की तरफ गए हुए थे। बताया जा रहा है कि उनके साथ दो साल की एक मासूम बच्ची भी थी।


शाम करीब पांच बजे ये चार लोग जब तालाब के आसपास थे इसी दौरान अचानक तेज बिजली कड़कने के कारण सभी लोग पास ही स्थित खुले शिव मंदिर में शरण लेने के लिये पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इसी दौरान जोर से बिजली कडकी और इसकी चपेट में आने से सुखी बंजारा सहित अन्य दोनों महिलाओं कमला सारथी व फुलासो सारथी की मौके पर ही मौत हो गई।


सूत्रों के मुताबिक दोनों मृतक महिलाएं मां बेटी हैं। जबकि उनके साथ मौजूद दो साल की बच्ची बाल-बाल बच गई है। घटना की जानकारी मिलने पर लैलूंगा थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को सुबह पीएम के लिये भिजवाने की बात कही है। इस घटना से पूरे केसला ग्राम पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Posts