Raigarh News : अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ायी 5 गाडिय़ां, खनिज विभाग ने की कार्यवाही

by Kakajee News

रायगढ़। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम हेतु जिला खनि अधिकारी को सख्त निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में आज जिला खनि अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह एवं जांच दल द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें अवैध परिवहन करते हुए खनिज चूना पत्थर के 4 हाइवा एवं खनिज रेत के 1 हाइवा पकड़ा गया। संंबंधित वाहनों को चक्रधर नगर थाना, रायगढ़ में रखा गया है।


उक्त वाहन कश्यप अंबाड़ी निवासी बेलादुला रायगढ़, सोनू अग्रवाल कबीर चौक रायगढ़, राबड़ अग्रवाल ढिमरापुर चौक रायगढ़, संतोष कुमार उत्तरप्रदेश एवं श्रीकांत कुमार के है। सभी प्रकरणों में छ.ग.गौण खनिज नियम के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहन कर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि बिना अभिवहन पास खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करना दण्डनीय अपराध है। खनि अधिकारी ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार के कृत्य करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Related Posts

Leave a Comment