Political News:- राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने गड्ढों वाली सड़क का वीडियो पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की टिप्पणी मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है । राष्ट्रीय महिला आयोग ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर जवाब मांगा है । साथ ही कहा है कि अनुचित टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण दे और माफी मांगे । वही भाजपा महिला मोर्चा का कहना है कि ताम्रध्वज साहू का बयान मातृशक्ति का अपमान है , माफ़ी मांगे नहीं खामियाजा भुगतना पड़ेगा | इधर कांग्रेस ने कहा महिला आयोग ने नोटिस भेजा है तो उसका जबाब दिया जाएगा |
Political News:- बतादें कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने हाल में गड्ढों वाली सड़क का वीडियो शेयर किया था । सासंद के इस सड़क वाले वीडियो पर गृह और पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि ‘सरोज पांडेय अपना चार्मिंग फेस दिखाते वीडियो बनाती हैं, कभी हमारी चिकनी सड़क का भी वीडियो बनाएं’। इस बयान के बाद जमकर विवाद बढ़ गया और भाजपा ने इसे महिला अपमान से जोड़ते हुए गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग कर डाली ।
Political News:- गृह और पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान के बाद सरोज पांडेय ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा लेने की मांग की थी। सरोज पांडेय ने कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिख कर नवरात्रि की बधाई दी और कहा कि मातृशक्ति की आराधना के महापर्व पर आपको बतौर महिला और एक बेटी की मां होने के नाते पत्र लिखने को मजबूर हो गई हूं। उन्होंने लिखा कि आपके मंत्री ने भाषा की मर्यादा को लांघा है। उनसे आपको तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए ।
Political News:- भाजपा महिला मोर्चा का कहना है कि वरिष्ठ नेता होते के नाते गृहमंत्री अशोभनीय टिप्पणी पर माफ़ी मांगे , अगर माफ़ी नहीं मांगेगे तो जनांदोलन किया जाएगा उन्होंने मातृशक्ति का अपमान किया है | वही कांग्रेस संचार प्रमुख सुशिल आनंद शुक्ला ने कहा कि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कुछ गलत नहीं कहा ,यदि महिला आयोग ने नोटिस भेजा है तो उसका जबाब दिया जाएगा |