196
कांकेर। कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में IED ब्लास्ट की चपेट में जवान आ गया है। ये घटना तब हुई जब बीमार जवान को अस्पताल ले जाने के लिए रोड ओपनिंग पार्टी निकली थी।
जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के मरकानार के पास IED ब्लास्ट हुआ है । जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है।
ये घटना तब हुई जब बीमार जवान को अस्पताल ले जाने के लिए रोड ओपनिंग पार्टी निकली थी। जैसे ही पार्टी मरकानार के जंगलों के पास पहुंची।नक्सलियों के प्लांट किए गए IED की चपेट में आ गई। इस घटना में जवान को गंभीर चोट आई है। जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
