Raigarh News: खातेदारों को करोड़ो की चपत लगा बैंक मैनेजर भागा,जमा पंूजी वापस पाने बैंक के चक्कर लगा रहे 165 खातेदार, किरोड़ीमल नगर राज्य ग्रामीण बैंक में गबन का मामला

by Kakajee News

रायगढ़ । रायगढ़ जिले में एक बैंक मैनेजर ने 165 से अधिक खातेदारों के खातों से करोड़ो रूपये निकालकर फरार हो जाने के चलते खातेदार अपनी जमापूंजी वापस पाने के लिये बैंक के चक्कर पे चक्कर लगा रहे हैं। जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित किरोड़ीमल नगर पंचायत में संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का मैनेजर गायब है और उसकी तलाश में पुलिस व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर द्वारा खातेदारों की लगभग 20 करोड़ की रकम गायब करने के पीछे उसकी प्रेमिका का भी हाथ बताया जा रहा है।


बैंक में क्षेत्र के गरीब किसान तबके के लोग अपनी जीवन यापन में काम आने वाली बची हुई रकम जमा करके यह सोंच रहे थे कि बैंक में जमा करने के बाद उनकी राशि न केवल सुरक्षित रहेगी। बल्कि उसके उपर ब्याज भी मिलेगा। लेकिन उनके होश तब उड़ जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि उनकी जमा रकम खाते से साफ हो चुकी है और इसकी जानकारी बैंक में आने के बाद पता चलती है उससे पहले उन्हें भनक तक नही लगती कि कैसे बैंक मैनेजर राहुल शर्मा ने उनके खाते से रकम निकाल ली और उसे दूसरे खातों में जमा करके बड़ा गबन कर चुका है।

हमने जब यहां के खातेदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां के सौ से अधिक खातेदारों की जमा रकम गायब हो चुकी है और उसमें शिकायत के बाद कई और खातों से रकम गायब होनें की बात सामने आ रही है। खातेदारों व स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार बैंक मैनेजर ने खातेदारांे के खातों से रकम गायब की है उसमें बैंक के अन्य अधिकारियों का भी सहयोग हो सकता है। यह रकम लगभग 20 करोड़ से भी अधिक की है और इसमें आरोपियों पर कार्रवाई जरूरी है। परेशान खातेदार बताते हैं कि उन्होंने कलेक्टर के पास लिखित शिकायत की थी और शिकायत के बाद यह कहा गया था कि उनकी रकम वापस दिलाने की पहल होगी पर अभी तक वे रोज बैंक आते है और उन्हें कोई सहयोग नही मिल रहा। परेशान किसान यह भी कहते हैं कि उनकी जीवन भर की जमा पूंजी खातों में जमा की गई थी जो बैंक आने के बाद गायब मिली। उनका कहना है कि कहने को तो पुलिस जांच कर रही है लेकिन इस जांच के लंबे वक्त में उनकी रकम कब वापस होगी यह पता नही चल रहा है।


छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक के किरोड़ीमल नगर ब्रांच में घपले का आंकड़ा चंद लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का है। पुलिस ने एक खातेदार के लॉकर से करीब डेढ़ लाख के जेवर गायब करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। हकीकत यह है कि आरोपी ने 165 खातों से रुपए दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर किए थे। बताया जा रहा है कि गड़बड़ी तीन करोड़ से भी अधिक की है। जिसकी जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है। पूर्व बैंक मैनेजर राहुल शर्मा द्वारा किया गया गबन के मामले में जब हमने यहां के बैंक मैनेजर से बात की तो उन्होंने टालने वाले अंदाज में कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नही है।

बस पुलिस कोई जांच कर रही है और इसकी जानकारी उनके बड़े अधिकारी दे पायेंगे। जांच कर रहे कोतरा रोड़ थाना प्रभारी गिरधारी साव से जब हमने इस करोड़ो के गबन में हो रही जांच पर सवाल किया तो उनका कहना था कि एक किसान की शिकायत पर जब जांच की गई तब एक के बाद एक 165 खातेदारों के खातों से 3 करोड़ से भी अधिक की रकम जिसमें बैंक खाते व केसीसी के साथ-साथ अन्य ऋण खातांे से पूर्व बैंक मैनेजर राहुल शर्मा ने राशि निकाल ली थी।

जांच अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फरार बैंक मैनेजर की तलाश बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस गबन के मामले में बैंक मैनेजर के साथ एक महिला का भी नाम सामने आ रहा है।  जो भी इस मामले में दोषी होगा सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस बैंक खातों की जांच में लगी हुई है और एक के बाद एक नये खुलासांे से यह बात साफ हो जाती है कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की इस शाखा से पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा ने करोड़ो रूपये खातेदारों के खातों से बडी आसानी से निकाल लिये। देखना यह है कि पुलिस फरार बैंक प्रबंधक तक पहुंच पाती है या नही चूंकि उसकी गिरफ्तारी के बाद यह पता चलेगा कि आखिरकार एक बैंक मैनेजर ने एक के बाद 165 से अधिक खातों से रकम किसके सहयोग से निकाली।

Related Posts