रायगढ़ । शहर में इस तरह के आयोजन होने चाहिए यह आयोजन शहर का भव्य आयोजन है बच्चियों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। मातारानी के इस आयोजन में आकर बहुत अच्छा लगा उक्त उद्बोधन समापन समारोह के मुख्य अतिथि बजरंग लेंधरा ने कही।
नवरात्रि के नवमी को रामलीला मैदान में आयोजित भवप्रीता रामेश्वरी मां डांडिया नाइट्स का समापन हुआ। छह दिनों तक चले इस डांडिया नाइट्स में तीन दिन निशुल्क और तीन दिन कॉम्पिटिशन राउंड चला। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बजरंग अग्रवाल लेंधरा श्रीमती बबीता बजरंग अग्रवाल श्रीमती आराधना अग्रवाल के साथ वैदिक इंटर नेशनल स्कूल के डायरेक्टर आनंद अग्रवाल रामलीला समिति के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सरंक्षक दीपक पांडेय समाज सेवक महावीर अग्रवाल नई दुनिया के जिला प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में समापन समारोह संपन्न हुआ। सर्वप्रथम रामलीला के भव्य मंच पर मुख्य अतिथि बजरंग अग्रवाल का जन्मदिवस मनाया गया।
बजरंग अग्रवाल ने केक काटकर सभी बच्चियों के बीच अपना जन्मदिवस मनाया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। महावीर अग्रवाल ने कहा कि रामलीला की तरह डांडिया का भी निर्वहन प्रति वर्ष किया जा रहा हैं यह बड़े सौभाग्य की बात है। मैं साकेत पांडेय अनंता पांडेय आंजनेय पांडेय और दिव्या पांडेय को बधाई देता हु इस शानदार आयोजन के लिए। वैदिक स्कूल के संचालक आनंद अग्रवाल ने कहा कि मां दुर्गा को मनाने का सबसे सुगम तरीका है गरबा डांडिया ।
मैं इस शानदार आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई देता हु वही दीपक पांडेय ने इस आयोजन के लिए आयोजको को सराहा वही प्रतिभागी बच्चो को अग्रिम बधाई दी। मुख्य अतिथि बजरंग अग्रवाल ने कहा कि यह शहर का सबसे शानदार आयोजन है तीन दिन निशुल्क भी किया गया है मैं आयोजन समिति को बधाई देता हु।इस डांडिया आयोजन की टीचर अनंता बहुत ही होनहार है उसे ढेर सारा आशीर्वाद। इसके पश्चात भवप्रीता डांस एकेडमी के बच्चों को प्रमाण पत्र और मैडल दिया गया।
डांडिया किंग कमलेश डांडिया क्वीन गौरी साहा बेस्ट मूव रिया साहू बेस्ट किड अंशु मानिकपुरी बेस्ट मेक अप ऋषिता परी सिंह बेस्ट एक्सप्रेशन संजना बाघ ब्यूटी क्वीन जाया दीवान बेस्ट ड्रेस अप कुमकुम तिवारी एनर्जेटिक डांस मेल रोहन गुप्ता फीमेल संजुक्ता देवांगन बेस्ट कपल निधि श्रीवास अंकिता सोनी बेस्ट ग्रुप का अवार्ड बेस्ट लरनर प्रिंसेज गुप्ता को मिला।
पुरस्कार वितरण में स्व श्रीमती विमला देवी ज्ञानचंद्र लूनिया का सहयोग रहा वही पायल अग्रवाल पुष्पक कुलदीप नरसिह ड्रेस कोड कुतबी स्टोर खालसा स्टील नगर निगम और गौरीशंकर मंदिर रोड का सहयोग मिला। वैदिक इंटरनेशनल स्कूल अपेक्स होपिटल राजप्रिय हॉस्पिटल मित्तल डेंटल केयर डा अमन मित्तल हमारे प्रयोजक रहे। रामलीला मैदान डांडिया की धूम पूरे शहर में रही। वही इस मैदान में माताजी की आरती करने अपेक्स हॉस्पिटल के संचालक डा मनोज गोयल ब्रह्मण समाज की महिला विंग अधिवक्ता संघ की सदस्यों ने गुरुपाल भल्ला सुभाष पांडेय गौतम अग्रवाल रायपुर सिविल जज आलोक अग्रवाल संजय बोहिदार दीपक पांडेय ने किया। तनय जैन निशा मसीह राज सर अम्बे ने जज की भूमिका का निर्वहन किया।
बारिश भी नही डिगा पाई मातारानी के भक्तो के हौसले
डांडिया नाइट्स के दौरान बारिश ने जबर्दस्त रूप से दर्शको को परेशान किया वही मातारानी के भक्त जो पूरी तरह मातारानी की भक्ति डूबे थे उन्के हौसले को बारिश भी नही डिगा पाई।बच्चे देर रात तक मातारानी की अराधना में डूबे रहे । अंत में साकेत पांडेय ने आभार व्यक्त किया ।
