रायगढ़ । बिजली का काम करने ट्रांफार्मर पर चढ़े एक युवक की जान चली गई।घटना जिले के लैलूंगा थाना के चोरंगा गांव की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम विद्यासागर बताया जा रहा है। वह बिजली का काम करने ट्रांफार्मर पर चढ़ा ही था कि अचानक ट्रांसफार्मर में करेंट आ गया और करेंट के चपेट में आने से वही पर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से पहले मृतक के दारा बिजली विभाग को सूचना नहीं दी गई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ है ।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर के नजदीक ही गांव किसी किसान का बोर पंप लगा है जिसका विद्युत सप्लाई अवरुद्ध था जिसे दुरुस्त करने के लिए दो लोग मृतक के घर आए थे फिर उनके साथ किसी गांव के ही एक ट्रैक्टर का काम कर रहे ग्रामीण के घर पहुंचे और उनसे पलाश लेकर खेत की ओर बोर पंप दुरुस्त करने निकल पड़े इन्हीं बोर मालिक के कहने पर मृतक ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था ।
मृतक जिस वक्त ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था उस वक्त पर विद्युत की सप्लाई बंद थी, तथा बोर पंप मालिक के द्वारा किसी भी प्रकार की विद्युत विभाग को सूचना दिए बगैर और बिना सुरक्षा संसाधनों की मृतक को चंद रुपयों का लालच देकर लापरवाही पूर्वक ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ाकर मृतक से काम लिया जा रहा था ठीक उसी वक्त एकाएक अचानक ही विद्युत की सप्लाई शुरू हो गई करंट की चपेट में आकर युवक का घटनास्थल पर ही मौत हो गया. मौके पर पुलिस और विद्युत विभाग की टीम पहुंच चुकी है ।