T20 World Cup से बाहर होने की कगार पर PAK, जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को एक रन हराकर

by Kakajee News

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के एक अहम मुकाबले में एक रन से हरा दिया है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और लगातार विकेट गंवाने के कारण मैच गंवा दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी।


131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई। जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान की बल्लेबाजी की पोल खुल गई है। बाबर आजम और रिजवान के जल्दी आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम चेज के दौरान अपने आपको संभाल नहीं सकी और मैच गंवा दिया। टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के साथ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को गुरुवार को टी20 विश्व कप मैच में आठ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान ने चार ओवर में 23 रन लेकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 31 रन तथा कप्तान क्रेग इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन बनाए।


जिम्बाब्वे ने गुरुवार को टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर उलटफेर किया।आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर नवाज ने लॉन्ग ऑफ पर खेलकर तीन रन बटोरा। हालांकि ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी, लेकिन जिम्बाब्वे के फील्डर ने अच्छी फील्डिंग की। दूसरी गेंद पर वसीम ने चौका जड़ दिया।

पाकिस्तान को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 11 रन चाहिए। मोहम्मद नवाज ने 19वें ओवर में छक्का लगाया था।

पाक की टीम को 18 गेंद में 28 रन चाहिए। टीम को मोहम्मद नवाज से काफी उम्मीद होंगी।

पाकिस्तान की टीम ने 17वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। नवाज और वसीम जूनियर क्रीज पर टिके हुए हैं।

बाबर की टीम को जीत के लिए 24 गेंद में 32 रन चाहिए। हालांकि टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है।

पाकिस्तान ने 16वें ओवर में अपना छठा विकेट गंवा दिया है। 44 रन बनाकर खेल रहे शान मसूद स्टपिंग हो गए हैं। पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है।

सिकंदर रजा ने अपने तीसरे ओवर में शादाब खान और फिर हैदर अली को आउट करके पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है। हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए। लेकिन अपनी टीम की मैच में फिर से वापसी कराई है।

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है। सिकंदर रजा ने शादाब खान को कैच आउट करवाया। शादाब लगातार गेंदों पर छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।

शादाब खान और शान मसूद के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।

शान मसूद और शादाब खान क्रीज पर मौजूद हैं और संभलकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 48 गेंद में 60 रन चाहिए।

जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है। पाकिस्तान का मध्यक्रम पिछले कुछ महीनों से सवालों के घेरे में रहा है। भारत के खिलाफ हुए मैच में पाकिस्तान के मध्यक्रम ने बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन एक बार फिर बाबर और रिजवान के जल्दी आउट होने के बाद पाकिस्तान के मध्यक्रम पर टीम को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है।

पाकिस्तान की टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 28 रन बनाए। इसके बाद 6 से 10 ओवर के बीच में पाकिस्तान ने एक और विकेट गंवाया और 4 ओवर में 26 रन बनाए।

पाकिस्तान को आठवें ओवर में एक और बड़ा झटका लगा। भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले स्टार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद भी जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 10 गेंद में 5 रन बनाए।

पारी के चौथे ओवर में कप्तान बाबर आजम 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान ने भी अपना विकेट गंवा दिया। रिजवान 16 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। पाकिस्तान ने पावरप्ले में ही अपने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट गंवा दिए थे।

पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर (24/4) और शादाब खान (23/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में गुरुवार को 130 रन पर रोक दिया। हारिस रऊफ ने अपने टी20 करियर की सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिये 20 ओवर में 131 रनों की दरकार है।

Related Posts