धमतरी। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते जंगली हाथियों की वजह से अधिकांश जिला इन दिनों जंगली हाथियों की चपेट में इन हाथियों के उत्पात और इंसान व हाथी के बीच द्वंद की घटनाएं भी निरंतर जारी है। इसी बीच धमतरी जिले के अंतर्गत आने वाले दुगली वन परिक्षेत्र के एक खेत के कुएं में बीती रात तीन जंगली हाथी गिर गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन कर तीनों जंगली हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
वनांचल नगरी के दुगली वन परिक्षेत्र के ग्राम चारगांव में कल रात तकरीबन आठ बजे किसान रमेश नेताम के खेत के कुएं में तीन हाथी गिर गए थे। इस बात की जानकारी मिलते ही वनमण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय सहित वन अमला मौके पर पहुंचा।
मौके पर खेत के चारों ओर लगभग 30 हाथी विचरण कर रहे थे। उनमें किसी तरह की बेचैनी नजर नहीं आ रही थी। इससे अनुमान लगाया गया कि खेत के कुएं में गिरे हाथी सुरक्षित हैं। सुरक्षा की दृष्टि से रात में ऑपरेशन रेस्क्यू नहीं करने का निर्णय लिया गया। लेकिन वन अमले ने दो जेसीबी, सर्च लाइट्स, रेत और लकड़ी के लट्ठे आदि की व्यवस्था कर ली थी, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जाए।
यहां देखें वीडियो…
इस बीच सुबह पांच बजे कुएं में गिरे तीन हाथी में से दो हाथी नजदीक के सोलर संयंत्र के सहारे बाहर आ गए। तीसरा हाथी नहीं निकल पा रहा था। इसके लिए वन अमले ने जेसीबी से कुएं के एक छोर को हटाया, ताकि वह हाथी उस छोर से निकल सके। थोड़ी देर में हाथी निकल आया। इस ऑपरेशन का नतीजा काफी संतोषजनक रहा। अब तीनों हाथी जंगल के भीतर सुरक्षित और स्वस्थ हैं।