रायपुर। प्रार्थी एजाज खान ने थाना टिकरापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.08.2022 को लगभग रात्रि 08.40 बजे उसकी चचेरी बहन ने उसे फोन कर बतायी कि छोटा भाई आदिल असरफ उम्र 08 वर्ष घायल अवस्था में घर पहुंचा है, जिसके गले में चोट लगी है तथा खून बह रहा है।
प्रार्थी सूचना पाकर घर पहुंचा तो पता चला कि उसके भाई को अस्पताल ले जाया गया है। जिस पर प्रार्थी अस्पताल पहुंच कर अपने भाई से घटना के संबंध में पूछा तो उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने दोस्त से मिलने साइकिल से झण्डा चैक गया था वापस आने के दौरान रात्रि करीबन 08.30 बजे झण्डा चैक संजय नगर के पास शेख कुर्बान नामक व्यक्ति ने उसे साइकिल से गिरा कर खींचते हुए कहीं ले गया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए अपने जेब में रखें धारदार चाकु से हत्या करने की नियत से उसके गले पास वार कर गंभीर चोट पहुंचाया। जिस पर आरोपी शेख कुर्बान के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 307, 363, 364, 511, 120बी भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चैधरी, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, आहत उसके भाई सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया।
पूछताछ के दौरान आहत आदिल असरफ द्वारा बताया गया कि दिनांक घटना को वह अपने घर जा रहा था कि, इसी दौरान संजय नगर टिकरापारा निवासी पेनू उर्फ शेख महबूब के कहने/ईशारा करने पर शेख कुर्बान द्वारा उसे साइकिल से नीचे गिरा दिया गया एवं अपने पास रखे चाकू को उसके गले पास टिकाकर अपहरण करने का प्रयास कर रहा था जिस हेतु वह बोरी एवं रस्सी भी साथ में लेकर आया था। आहत द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के व्यक्ति निकलकर वहां पहुंचें तो शेख कुर्बान आहत आदिल असरफ के गले में चाकू से वार कर फरार हो गया। घटना के दौरान थोड़ी दूर में पेनू उर्फ शेख महबूब भी खड़ा था जो व्यक्तियों के आने से वहां से फरार हो गया।
जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी पेनू उर्फ शेख महबूब पिता शेख सलीम उम्र 29 साल निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पीछे संजय नगर टिकरापारा रायपुर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह कोलकाता निवासी शेख कुर्बान को रायपुर बुलाकर दोनों के द्वारा आदिल असरफ का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई गई। जिस पर दिनांक घटना को योजना के अनुसार दोनों घटनास्थल पर आदिल असरफ का अपहरण करने गये थे किन्तु अन्य व्यक्तियों के आ जाने से आदिल असरफ के गले में चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गये थे। जिस पर आरोपी पेनू उर्फ शेख महबूब को दिनांक 11.08.2022 गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बोरी एवं रस्सी जप्त किया जा चुका है।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी शेख कुर्बान घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थें। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी की उपस्थिति कोलकाता के जिला हुगली में होना पाये जाने से टीम के सदस्यों द्वारा कोलकाता रवाना होकर आरोपी शेख कुर्बान कोलकाता हुगली से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।