आंवला नवमी पर पिकनिक शहर के पिकनिक स्पाॅट हुए गुलजार, इंदिरा विहार में रही अपेक्षाकृत कम उपस्थिति, लोगों ने उठाया वन भोज का आनंद

by Kakajee News

रायगढ़। आंवला नवमी के अवसर पर आज शहरवासी अपने परिवार सहित पिकनिक मनाने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित पर्यटक स्थल पहुंचे और आंवला पेड की पूजा अर्चना पश्चात वनभोज का लुत्फ उठाया। शहर के सबसे करीब स्थित पर्यटक स्थल इंदिरा विहार में सुबह से ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई थी।


हर साल आंवला नवमी के अवसर पर शहर से लगे हुए पर्यटक स्थल इंदिरा विहार में लोगों की भीड़ देखी जाती है। यहां महिलाएं अपने परिवार के साथ पहुंच कर आंवला पेड़ की पूरी विधिविधान के साथ पूजा अर्चना करते हैं। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी आंवला पेड़ की पूजा अर्चना की जाती है। माना जाता है कि आंवला नवमी से पिकनिक की भी शुरूआत हो जाती है और लोग अपने परिवार के साथ सुकुन के दो पल बिताने के लिए पिकनिक स्थलों पर पहुंचते हैं। ऐसे में शहर से लगे पिकनिक स्थल इंदिरा विहार, इको पार्क बिंजकोट, परसदा, केलो डेम, रामझरना, अटल राॅक गार्डन बोतल्दा के अलावा टीपाखोल में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है।


आज भी इंदिरा विहार सहित शहर से सटे आसपास के पिकनिक स्थलों पर पहुंचकर पहले तो आंवला पेड़ की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद लोगों ने वनभोज का आनंद उठाया। बताया जा रहा है कि अब यहां भीड़ लगातार बढ़ते जाएगी और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित पर्यटक स्थलों में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच कर वनभोज का आनंद उठाते हैं।

अस्त व्यस्त नजर आया इंदिरा विहार
यूं तो आंवला नवमी के अवसर पर इंदिरा विहार में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है। जिसके मद्देनजर दो सप्ताह पहले ही यहां साफ सफाई कराकर रंग रोगन किया जाता था। परंतु पिछले कुछ सालों के दौरान यहां किसी प्रकार की साफ-सफाई दिखती ही नही। आज परिवार के साथ पिकनिक मनाने इंदिरा विहार पहुंचने वाले लोगों को स्वयं ही साफ-सफाई करते भी देखा गया। यहां की स्थिति ऐसी है कि बच्चों के मनोरंजन के लिये लगाये गए झूले एवं लोगों के बैठने के लिये बनाये गए स्थान पर बड़ी-बड़ी झाडियां आसानी से देखी जा सकती है। इसे विभागीय लापरवाही कहें या उदासीनता शहरवासी अब यहां जाने से कतराने लगे हैं। इंदिरा विहार पिकनिक मनाने पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि एक समय ऐसा था जब यहां की सुंदरता देखते ही बनती थी और यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है परंतु अब वैसा माहौल यहां दिखता नही।

Related Posts