रायगढ-भारतीय जनता पार्टी आई टी सेल के जिला संयोजक अंशु टुटेजा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि मां काली एलायज में हादसे के शिकार कर्मचारी राहुल सिदार की मृत्यु दुखद है,ईश्वर उनके परिवार को इस दुःखद बेला पर संबल प्रदान करे।एक 20 वर्षीय युवक की जान कंपनी वालो के लापरवाही की वजह से चल देती है और कंपनी मुआवजा देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है क्या एक गरीब की जान की कीमत चंद रुपए ही है?
कंपनी इस हादसे में बराबर का दोषी है इसपर शक्त से शक्त कार्यवाही होनी चाहिए तभी बाकि उद्योग वाले चेतेंगे नहीं तो ऐसे ही बेवजह कामगारों की मौत होती रहेगी।आज हमारे जिले की पहचान ओद्योगिक जिले के रूप में होने लगी है पर ओद्योगिक विकास का लाभ स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत नही मिल पा रहा है छोटे छोटे पदों में स्थानीय लोगों को भर्ती लेकर कंपनी सिर्फ कोरम पूर्ति कर रही है।
जिले में स्थित सभी उद्योगों में अगर सुरक्षा मानकों के उपयोग में गंभीरता दिखाई जाती तो ऐसी घटना नहीं घटती।प्रशासन भी घटना होने के इंतजार में रहती है घटना होने के बाद छोटी मोटी कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपाने में मस्त रहती है।वो तो भला हो स्थानीय मीडिया का जो इस गंभीर विषय को तत्काल संज्ञान में लेकर इसका प्रचार किया अन्यथा फिर एक बार इतनी बड़ी घटना दब जाती।