फिर एक नर हाथी का शव मिला, करंट की चपेट में आकर मौत होनें की आशंका, क्षेत्र में 20 जंगली हाथियों का दल कर रहा विचरण, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

बलौदाबाजार। लगातार बढ़ते जंगली हाथी और उनके उत्पात के बीच हाथी और मानव के बीच जारी द्वंद में कभी इंसान तो कभी जंगली हाथियों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में बलौदाबाजार देवपुर रेंज में आज एक नर हाथी का शव मिला है। प्रथम दृष्टया हाथी की मौत करंट से होना बताया जा रहा है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार देवपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले पकरीद रेस्ट हाउस के पास आज एक नर हाथी का शव मिला। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम और डाक्टर मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रथम दृष्टया करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हाथी की मौत होनें की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी विभागीय पुष्टि नही हो पाई है।


बताया जा रहा है एक लंबे अर्से से पिथौरा-कसडोल मुख्यमार्ग के देवघढ़ घाट में 20 जंगली हाथियों का दल डेरा जमाये हुए हैं। इस क्षेत्र में जंगली हाथी लगातार किसानों की पकी पकाई फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। संभवतः आशंका जताई जा रही है कि कुछ किसानों के द्वारा फसल की सुरक्षा के लिये बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से नर हाथी की मौत हुई होगी।


विदित रहे कि लगातार बढ़ते जंगली हाथियों की संख्या से एक के बाद एक जिले हाथी प्रभावित होते जा रहे हैं और आए दिन अलग-अलग जिलों से जंगली हाथियों के उत्पात की जानकारी सामने आती है। जंगली हाथियों के आतंक को रोकने अब तक कई प्रयास किये जा रहे चुके हैं मगर सरकार की सारी योजनाएं एक के बाद एक विफल ही साबित हुई है। आलम यह है कि हाथी और मानव के बीच द्वंद्व में कभी इंसान तो कभी हाथी की मौत की खबरंे लगातार सामने आते रही है।

Related Posts