BIG BREAKING NEWS : रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर घरघोड़ा थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है, जहां बस की ठोकर से बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं कई लोगों के घायल हो जाने की जानकारी मिल रही है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह रायगढ़ से अंबिकापुर के लिये निकली वासुदेव बस घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलीडीह के पास बाईक सवार दो युवकों को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे पलट गई।


इस घटना में जहां बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाईक सवार एक अन्य युवक के अलावा बस में सवार कुछ लोगों को काफी चोटें आई हैं जिन्हें उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।


बताया जा रहा है बाईक सवार युवक जमडबरी निवासी है और भेंडरा पंचायत से मेलो देखकर वापस अपने गांव जा रहे थे इसी दौरान बस की चपेट में आकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाने की टीम दल बल के साथ मौके की ओर रवाना हो गई है।

Related Posts